भिंड। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक रात 10 बजे भिंड शहर में दाखिल हुए. वह बिना किसी पूर्व सूचना के यहां पहुंचे थे, हालांकि उनके पहुंचते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी जानकारी लगी तो एसडीएम समेत पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. ऊर्जा मंत्री ने रात करीब 11 बजे शहर की गलियों में घूम कर बिजली व्यवस्था का जायजा लिया.
आईटीआई फीडर का किया औचक निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने अगला पड़ाव सीधा ITI फीडर की ओर डाला, जहां उन्होंने 132 केवी सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिजली विभाग के डीई भी मौके पर मौजूद रहे. ऊर्जा मंत्री ने मौके पर मौजूद रहे सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. जिसके बाद मंत्री सुभाष नगर इलाके में पहुंचे तो स्थानीय लोगों से भी बिजली की स्थिति पर चर्चा की और भिंड से रवाना हुए.
मेहगांव में भी किया सब स्टेशन का निरीक्षण
ग्वालियर की ओर जाते समय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रात 12 बजे मेहगांव भी रुके, यहां उन्होंने मेहगांव के 220 केवी सब स्टेशन और 132 केवी सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया. लगातार ट्रिपिंग की समस्या को देखते हुए मंत्री तोमर रात में भ्रमण पर निकले थे. उन्होंने इस दौरान मौके पर मिले कर्मचारियों का हालचाल जाना साथ ही उनके वेतनमान को लेकर भी चर्चा की. मंत्री भिंड और मेहगांव के बाद गोहद के लिए रवाना हो गए. गोहद में भी उन्होंने सब स्टेशन का निरीक्षण किया.
21 जून से हर दिन में लगाए जाएंगी 10 लाख वैक्सीन, अक्टूबर तक पूरा होगा 18+ का वैक्सीनेशन
"ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश कर रहा हूं"
मंत्री तोमर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल ट्रिपिंग काम हुई है, बिलिंग में कमी आयी है. लेकिन इन दायित्वों को सबको मिलकर निभाना होगा. बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विभाग की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है और मैं ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश कर रहा हूं. जहां समस्या की जानकारी मिलती है वहां पहुंच कर खुद समस्या देखता हूं और उसके निदान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश देता हूं.