भिंड। जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने उमरी में कार्रवाई की है. सहायक प्रबंधक शशांक कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर धारा-135 के तहत कार्रवाई की गई है, उमरी में लगभग 50 से ज्यादा लोगों पर 10 दिन के अंदर कार्रवाई की गई है. लोग अवैध कनेक्शन से ट्यूबवेल और सिंगल फेज लाइन में चक्की चलाकर बिजली विभाग को गुमराह कर रहे थे. ऐसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बिजली विभाग ने 50 से अधिक कटियामारों के खिलाफ की कार्रवाई - illegal connection over 50 in Umri
भिंड जिले के उमरी में चोरी की बिजली का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पिछले 10 दिनों में 50 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है.
उमरी में अवैध बिजली कनेक्शन
भिंड। जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने उमरी में कार्रवाई की है. सहायक प्रबंधक शशांक कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर धारा-135 के तहत कार्रवाई की गई है, उमरी में लगभग 50 से ज्यादा लोगों पर 10 दिन के अंदर कार्रवाई की गई है. लोग अवैध कनेक्शन से ट्यूबवेल और सिंगल फेज लाइन में चक्की चलाकर बिजली विभाग को गुमराह कर रहे थे. ऐसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Intro:ऊमरी में बिजली चोर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में आज विद्युत विभाग के द्वारा ऊमरी में अवैध तरीके से चल रहे कनेक्शन को लेकर जेई शशांक सिंह कुलश्रेष्ठ के आदेश अनुसार ऊमरी में अवैध कनेक्शनों पर धारा 135 की कार्रवाई जारी हैBody:ऊमरी विद्युत मंडल की बिजली चोर माफियाओं पर बड़ी कार्रवाईConclusion:स्लग : ऊमरी विद्युत मंडल की बिजली चोर माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई*
एंकर-भिंड के ऊमरी में बिजली चोर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में आज विद्युत विभाग के द्वारा ऊमरी में अवैध तरीके से चल रहे कनेक्शन को लेकर जेई शशांक सिंह कुलश्रेष्ठ के आदेश अनुसार ऊमरी में अवैध कनेक्शनों पर धारा 135 की कार्रवाई जारी है।ऊमरी में लगभग 50 से अधिक लोगों पर 10 दिन के अंदर की गई कार्रवाई, घरेलू कनेक्शनों पर चला रहे एसी कूलर टीवी फ्रिज समर व चक्कियां चलाकर बिजली विभाग को किया जा रहा है गुमराह। ऊमरी जेई शंशाक सिंह के द्धारा अवैध तरीके से ।
चला रहे लगभग आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई।
विजुअल: कार्यवाही का।
वाइट: जेई शंशाक सिंह
एंकर-भिंड के ऊमरी में बिजली चोर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में आज विद्युत विभाग के द्वारा ऊमरी में अवैध तरीके से चल रहे कनेक्शन को लेकर जेई शशांक सिंह कुलश्रेष्ठ के आदेश अनुसार ऊमरी में अवैध कनेक्शनों पर धारा 135 की कार्रवाई जारी है।ऊमरी में लगभग 50 से अधिक लोगों पर 10 दिन के अंदर की गई कार्रवाई, घरेलू कनेक्शनों पर चला रहे एसी कूलर टीवी फ्रिज समर व चक्कियां चलाकर बिजली विभाग को किया जा रहा है गुमराह। ऊमरी जेई शंशाक सिंह के द्धारा अवैध तरीके से ।
चला रहे लगभग आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई।
विजुअल: कार्यवाही का।
वाइट: जेई शंशाक सिंह
Last Updated : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST