भिंड। पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की सरसों की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. मामला मिहोना थाना क्षेत्र के महरैया गांव का है. बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. जिसके चलते भाई ने भाई की ही सरसों की खड़ी फसल में दवाई का छिड़काव करके बर्बाद कर दी.
फरियादी ऋषि शर्मा ने बताया कि उसके ही भाई अरुण शर्मा ने खेत में सरसों की फसल में दवाई का छिड़काव कर दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो भाई ने फरियादी के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. फरियादी ऋषि शर्मा द्वारा मिहोना थाना पहुंचकर आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.