भिंड। जिले के मड़यापुरा चौराहे पर एक ट्रैक्टर चालक ने गलत साइड से आते वक्त बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में सवार पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने आनन फानन में दोनों घायलों को लहार सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार घटना में ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत था और तेज रफ्तार से उल्टी साइड से आकर बाइक सवार मेहरा निवासी पिता और पुत्र को टक्कर मार दी. वहीं ट्रैक्टर सामने स्थित दुकान में धंस गया. पूरी घटना लापरवाही के चलते हुई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि उल्टे साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.