भिंड। जिले के मिहोना के बड़ी माता मंदिर में महिलाएं शाम के वक्त कीर्तन भजन कर रहीं थी. इसी दौरान भागवताचार्य देवी सत्याचार्य ने महिलाओं के साथ कीर्तन में शामिल होकर लगभग 60 से 100 महिलाओं को साड़ी वितरित की. साथ ही देवी सत्याचार्या ने उन्हें कोविड-19 से बचाव और सुझाव बताए.
भागवताचार्य देवी सत्याचार्य ने बताया की उनके चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जगह-जगह जाकर गरीब महिलाओं को कपड़े और वस्त्र दिए जाते हैं, साथ ही ट्रस्ट गरीब महिलाओं की कन्याओं के विवाह में योगदान भी देता है. सत्यचार्य सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट मथुरा वृंदावन धाम में स्थित है.