भिंड। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने वाले व्यापारियों पर भिंड पुलिस ने सख्त तेवर अपनाना शुरू कर दिए हैं. भिंड में रविवार को पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले एक दुकान संचालक पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि दुकान को बंद करवाने गए पुलिसकर्मियों और दुकान मालिक की काफी देर तक झड़प भी हुई.
दुकान बंद करवाने पहुंची थी पुलिस
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भिंड में कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया है. आमजन को समस्या न हो इसलिए सुबह 7 से 11 बजे तक फल, दूध, सब्जी और किराना दुकानों को खोलने की छूट भी दी गई है. लेकिन इसके बाद भी शहर के मुख्य बाजार में कई व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर दुकानें खोल रहे हैं. रविवार को भिंड के सदर बाजार में पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी की दुकान को बंद करवाया. इस दौरान कपड़ा व्यापारी और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली.
स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही: मरीजों को खुद निकालना पड़ रहा सैंपल
पुलिसकर्मियों से की झूमाझटकी
बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मियों ने दुकान को बंद करने के लिए शटर खींचा तो दुकान संचालक द्वारा पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए उनका हाथ झटक दिया. जिसके बाद मामला गरमा गया और झूमाझटकी की स्थिति बन गयी. इस दौरान व्यापारियों और पुलिसकर्मियों में बहस होने लगी और पुलिस आरोपी दुकान संचालक को खदेड़ते हुए थाने ले गयी.