भिंड। डीआईजी चंबल राजेश हिंगणकर ने एक बार फिर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने करीब छह से ज्यादा रेत खदानों पर कार्रवाई कर अवैध रूप से निकाले गए रेत को जब्त करने के निर्देश दिए हैं, इस कार्रवाई में जब्त रेत की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है.
भिंड जिले में बड़े पैमाने पर सिंध नदी से रेत का अवैध खनन किया जाता है. डीआईजी राजेश हिंगणकर को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी. बुधवार को उन्होंने भारौली, गोराम, भुसावली सहित आधा दर्जन से ज्यादा रेत खदानों पर कार्रवाई की. इस दौरान जिला माइनिंग विभाग की टीम भी उनके साथ मौजूद रही.
कार्रवाई के दौरान बरामद रेत को खनिज विभाग ने जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए आंकी गई है, लॉकडाउन में डीआईजी हिंगणकर ने पहले भी अवैध रेत से भरे डंपर को जब्त किया था. वहीं पूर्व मंत्री व लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले में अवैध खनन में एसपी की संलिप्तता के आरोप लगाए हैं.