विदिशा। बेतवा नदी में दो चचेरे भाइयों की डूबन से मौत हो गई. यह हादसा बेतवा नदी के त्रिवेणी घाट पर हुआ. दोनों की बाइक और मोबाइल घाट पर ही मिला. माना जा रहा है कि मोबाइल से वीडियो बनाते समय फिसलने से दोनों नदी में डूब गए. दोनों के कपड़े और जूते पहने हुए शव बरामद किए गए हैं. यह हादसा रविवार को हुआ. रविवार रात से सोमवार सुबह तक नदी में सर्चिंग चलती रही. दोनों मृतक हरीपुरा के रहने वाले थे. सिविल थाना पुलिस ने बताया कि हरिपुरा में रहने वाले आयुष और अमन दीक्षित चचेरे भाई हैं, जो रविवार को त्रिवेणी घाट पर दर्शन करने की कहकर गए थे. वे देर रात तक घर नहीं लौटे. उन्हीं में से एक का मोबाइल बंद बता रहा था तो वहीं दूसरे का मोबाइल एक अन्य व्यक्ति के पास था.
घाट पर मिला मोबाइल और बाइक : पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, तभी त्रिवेणी घाट पर मोबाइल मिलने और वहीं पर बाइक होने की सूचना मिली. इसके बाद नदी में सर्चिंग की गई. सोमवार सुबह दोनों के शव नदी से बरामद किए गए. योगेंद्र सिह, टीआई विदिशा का कहना है कि हरिपुरा के रहने वाले दोनों युवक अमन दीक्षित उम्र 24 वर्ष एवं आयुष दीक्षित उम्र 16 वर्ष के थे. वे रामनवमी पर त्रिवेणी घाट पर दर्शन करने गए थे. वहीं एक मृतक युवक का मोबाइल वहीं मिल गया था. उसका लॉक खोला गया, तब उससे मोबाइल परिजनों को लगाया गया. इसके बाद पुलिस पहुंची. देवघर रोपवे हादसा : 18 घंटे से हवा में लटके हैं 36 लोग, रेस्क्यू में लगे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर
परिजनों ने जताया संदेह : परिजनों का कहना है कि दोनों रामनवमी पर त्रिवेणी पर जाने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद रात में तलाश की गई फिर सुबह पुलिस ने दोनों के शव निकाले. परिजनों का कहना है कि एक व्यक्ति का फोन मेरे घर पहुंचा था, कैसे उसने मोबाइल लगाया, यह जांच का विषय है. परिजनों ने कहा कि उन्हें यह मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस को इस मामले की गहराई से पड़ताल करनी चाहिए. (Death of two cousins in Betwa) (Death of youth during selfie)