ETV Bharat / state

सरकारी हैंडपंप पर दबंगों ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने लहार SDM से की शिकायत - captured government hand pump

लहार अनुभाग के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लगे सरकारी हैंडपंपों पर दंबगों ने कब्जा कर लिया है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लहार थाने के बाद अब लहार एसडीएम से की है.

bhind
bhind
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:03 PM IST

भिंड। लहार अनुभाग के अधिकतर गांवों में लगे हुए अधिकतर शासकीय हैंडपंप पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसकी शिकायतें आए दिन लहार एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों द्वारा कराई जाती हैं. शुक्रवार को भी रहावली उवारी के ग्रामीणों द्वारा गांव के वार्ड 12 में लगे हुए शासकीय हैंडपंप में निजी मोटर डालकर उस पर कब्जे की शिकायत की गई.

ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते हुए बताया गया कि रहावली उवारी में शासकीय हेंडपंप पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, शासकीय हैंडपंप के उपकरणों को निकाल कर मोटर डालने के कारण अन्य ग्रामीण पानी को मोहताज हो रहे हैं. जब ग्रामीणों मोटर डालने का विरोध करते हैं तो दबंगों द्वारा गाली गलौच की जाती है.

ग्रामीण इसकी शिकायत लहार थाना प्रभारी से कर चुके हैं. जिसके बाद हैंडपंप को सार्वजनिक रूप से चलाए जाने के लिए लहार एसडीएम से भी गुहार लगाई है. शिकायत पर लहार एसडीएम ने एसडीओ पीएचई को आदेशित किया है कि हैंडपंप को दबंगों से मुक्त कर सार्वजनिक कराया जाए.

भिंड। लहार अनुभाग के अधिकतर गांवों में लगे हुए अधिकतर शासकीय हैंडपंप पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसकी शिकायतें आए दिन लहार एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों द्वारा कराई जाती हैं. शुक्रवार को भी रहावली उवारी के ग्रामीणों द्वारा गांव के वार्ड 12 में लगे हुए शासकीय हैंडपंप में निजी मोटर डालकर उस पर कब्जे की शिकायत की गई.

ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते हुए बताया गया कि रहावली उवारी में शासकीय हेंडपंप पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, शासकीय हैंडपंप के उपकरणों को निकाल कर मोटर डालने के कारण अन्य ग्रामीण पानी को मोहताज हो रहे हैं. जब ग्रामीणों मोटर डालने का विरोध करते हैं तो दबंगों द्वारा गाली गलौच की जाती है.

ग्रामीण इसकी शिकायत लहार थाना प्रभारी से कर चुके हैं. जिसके बाद हैंडपंप को सार्वजनिक रूप से चलाए जाने के लिए लहार एसडीएम से भी गुहार लगाई है. शिकायत पर लहार एसडीएम ने एसडीओ पीएचई को आदेशित किया है कि हैंडपंप को दबंगों से मुक्त कर सार्वजनिक कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.