ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद भी मंडी में लगी लोगों की भीड़, प्रशासन ने शुरु की होम डिलीवरी

भिंड में लॉकडाउन के बाद भी बुधवार को सब्जी मंडी में भारी संख्या में लोग सब्जी लेने पहुंच गए. जिसके बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और भीड़ खाली करवाई.

Crowd of people in the market even after lockdown
लॉकडाउन के बाद सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:47 PM IST

भिंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, साथ ही सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है. ऐसे में बुधवार को सब्जी मंडी में लोग भारी मात्रा में इकट्ठा हो गए. जिसके बाद भिंड कलेक्टर और एसपी को सड़क पर उतरना पड़ा.

लॉकडाउन के बाद सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं, लोगों को किसी भी कीमत में घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. वहीं भिंड में कुछ लोग अभी भी स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद भी सैकड़ों लोग सब्जी मंडी पहुंच गए, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा. साथ ही प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करा दिया.

भिंड के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. साथ ही आगे ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसके लिए निर्णय लिया गया कि आमजनों के लिए मंडी में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा. सब्जियों के सप्लायर को ही एंट्री दी जाएगी. वहीं हॉकर को पास जारी किए जाएंगे. जिससे वो ठेलों के जरिए हर मोहल्ले में सब्जियां बेच सके और लोगों को मंडी आने की जरुरत न पड़े.

प्रशासन ने किराना व्यापारियों के नंबर आमजन के लिए जारी किए थे, जिसमें इन व्यापारियों द्वारा जरूरत के सामान की होम डिलिवर करने के निर्देश थे. लेकिन आज लोगों के घर सामान नहीं पहुंचा. जिसको देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने व्यापारियों से भी मुलाकात कर, होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है.

भिंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, साथ ही सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है. ऐसे में बुधवार को सब्जी मंडी में लोग भारी मात्रा में इकट्ठा हो गए. जिसके बाद भिंड कलेक्टर और एसपी को सड़क पर उतरना पड़ा.

लॉकडाउन के बाद सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं, लोगों को किसी भी कीमत में घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. वहीं भिंड में कुछ लोग अभी भी स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद भी सैकड़ों लोग सब्जी मंडी पहुंच गए, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा. साथ ही प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करा दिया.

भिंड के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. साथ ही आगे ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसके लिए निर्णय लिया गया कि आमजनों के लिए मंडी में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा. सब्जियों के सप्लायर को ही एंट्री दी जाएगी. वहीं हॉकर को पास जारी किए जाएंगे. जिससे वो ठेलों के जरिए हर मोहल्ले में सब्जियां बेच सके और लोगों को मंडी आने की जरुरत न पड़े.

प्रशासन ने किराना व्यापारियों के नंबर आमजन के लिए जारी किए थे, जिसमें इन व्यापारियों द्वारा जरूरत के सामान की होम डिलिवर करने के निर्देश थे. लेकिन आज लोगों के घर सामान नहीं पहुंचा. जिसको देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने व्यापारियों से भी मुलाकात कर, होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.