ETV Bharat / state

शराब खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

भिंड में जैसे ही शराब दुकानें खुलीं, भारी भीड़ जुट गई. हालत ये बन गए की, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भुला दिया गया. बस शराब की खरीदने की होड़ लग गई.

crowd at liquor shops in bhind
शराब खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:28 AM IST

Updated : May 8, 2020, 1:27 PM IST

भिंड। करीब 41 दिनों के बाद लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हुई. जिसमें सभी जिलों को तीन जोन के आधार पर बांट दिया गया. कुछ रियायतें दी गई हैं. जिसमें शराब बिक्री भी शामिल है. लेकिन जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसा ही नजारा के शहर की कई शराब दुकानों पर देखने को मिला है. जहां शराब खरीदने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

शराब खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

दुकान खुलने के दूसरे दिन भी हालात ये बने कि, शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं की गई. दूरी बनाये रखने के लिए बनाए गए गोलों पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. बस लोगों का एक ही लक्ष्य था कि जैसे-तैसे शराब दो-चार बोतलें उनके हिस्से लग जाएं.

आलम ये था कि, लोग इस तरह से शराब की खरीदी कर रहे थे कि, जैसे अब उन्हें आगे शराब मिलने ही वाली नहीं है. जो जितना स्टॉक कर सकता था, उसी में जुटा था. इतना ही नहीं कुछ लोग तो शराब की बोतलें बोरी मे भरकर ले जाते दिखे.

शराब की बिक्री के समय किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ना तो शराब दुकानदार ने कोई पहल की और ना ही पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई जवान तैनात था. जब इस बारे में जिम्मेदारों से बात की गई, तो वे कैमरे बचते नजर आए.

शरब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के इस नियम के तहत दो व्यक्तियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखने और एक समय में पांच से अधिक व्यक्तियों की मौजूदगी नहीं होने की बात कही गई है. लेकिन गुरुवार को शराब दुकान से आईं ये तस्वरीरें परेशान करने वाली हैं.

भिंड। करीब 41 दिनों के बाद लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हुई. जिसमें सभी जिलों को तीन जोन के आधार पर बांट दिया गया. कुछ रियायतें दी गई हैं. जिसमें शराब बिक्री भी शामिल है. लेकिन जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसा ही नजारा के शहर की कई शराब दुकानों पर देखने को मिला है. जहां शराब खरीदने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

शराब खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

दुकान खुलने के दूसरे दिन भी हालात ये बने कि, शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं की गई. दूरी बनाये रखने के लिए बनाए गए गोलों पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. बस लोगों का एक ही लक्ष्य था कि जैसे-तैसे शराब दो-चार बोतलें उनके हिस्से लग जाएं.

आलम ये था कि, लोग इस तरह से शराब की खरीदी कर रहे थे कि, जैसे अब उन्हें आगे शराब मिलने ही वाली नहीं है. जो जितना स्टॉक कर सकता था, उसी में जुटा था. इतना ही नहीं कुछ लोग तो शराब की बोतलें बोरी मे भरकर ले जाते दिखे.

शराब की बिक्री के समय किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ना तो शराब दुकानदार ने कोई पहल की और ना ही पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई जवान तैनात था. जब इस बारे में जिम्मेदारों से बात की गई, तो वे कैमरे बचते नजर आए.

शरब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के इस नियम के तहत दो व्यक्तियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखने और एक समय में पांच से अधिक व्यक्तियों की मौजूदगी नहीं होने की बात कही गई है. लेकिन गुरुवार को शराब दुकान से आईं ये तस्वरीरें परेशान करने वाली हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.