भिंड। जैसे-जैसे भिंड में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, वैसे- वैसे ही स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह होने लगा है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में पॉजिटिव मरीजों के साथ कोरोना संदिग्धों को भी भर्ती कर लिया गया है. इस लापरवाही की वजह से सभी मरीज डर के साए में जी रहे हैं.
एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने ही वार्ड का एक वीडियो बनाकर वायरल किया है, जो ये दिखता है कि, भिण्ड का स्वास्थ्य विभाग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को किस तरह हैंडल कर रहा है. भिंड कलेक्टर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि, भिण्ड में सेपरेट आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था नहीं है, इसीलिए ऐसा हुई है. पॉजिटिव मरीज पहले से ही इन संदिग्ध मरीजों के बीच रह रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि, पॉजिटिव मरीज और संदिग्ध मरीजों के बीच पर्याप्त दूरी है. क्लोज कांटेक्ट नहीं है, साथ ही हाइजीन का भी ख्याल रखा जा रहा है और व्यवस्थओं को दुरुस्त करने का प्रयास भी जारी है.