भिंड। लहार अनुभाग के दबोह में इन दिनों पानी की लाइन डाल रहे ठेकेदारों ने नगर की सभी गलियों की हालत खराब कर दी है. आज नगर में ऐसी कोई गली नही बची है जिसकी हालत सही हो. प्रशासन के द्वारा भी इन ठेकेदारों को किसी भी प्रकार की कोई हिदायत नहीं दी जा रही है, जब कि ठेकेदारों के द्वारा नगर परिषद से गली को ठीक कराने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन यहां की जितनी भी गलियों में खुदाई कर पानी की लाइन डाली जा रही है, उनमें से किसी भी गली को ठीक नहीं किया गया है.
ठेकेदारों ने तो दबोह की कई गलियों के रास्ते को खोद कर उबड़-खाबड़ कर दिया है, जिसके चलते उस गली के निवासियों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह अलग बात है कि नगरीय प्रशासन ने इन ठेकेदारों को भले ही तीन नोटिस दे दिए है, लेकिन ठेकेदारों ने उन नोटिसों पर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है.
नगर की प्रत्येक गली दलदल में तब्दील होने को हैं लेकिन ठेकेदार के साथ प्रशासन भी अपनी आंखों पर पट्टी और कानों में तेल डालकर सो रहा है. बता दें, नगरीय प्रशासन ने अधिकारियों से पल्ला झाड़ने के लिए नोटिस देकर चुप्पी साध ली, लेकिन गलियों की खुदाई कर रहे ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, ऐसा क्यों है ये नगरीय प्रशासनिक अधिकारी ही बता पाएंगे.