भिंड। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पिछले 15 दिनों में लगातार ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतें लगभग 10 रूपये तक बढ़ गई हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में आज दोपहर भिड़ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भिंड कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर ज्ञापन देने पहुंचे. जहां अधिकारियों की लेटलतीफी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार और पेट्रोलियम मंत्री समेत बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एडीएम ने ज्ञापन लेकर मामले को शांत कराया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है. उसने इस लॉकडाउन की मार झेल रहे किसान की कमर तोड़ दी है. क्योंकि फसल अब वहीं पर हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत किसानों को डीजल की होती है.