भिंड। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राम किशोर भारद्वाज शनिवार को भिंड जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे पूरी तरह फेल बताया.
कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राम किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने जिस तरह दुनिया में तबाही मचाई है, ऐसे में मध्यप्रदेश में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर प्रदेश की सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. न ही प्रदेश में और न ही केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के पास कोई प्लानिंग है. न ही वो कोरोना से लड़ने के लिए कारगर प्रयास कर पा रहे हैं.
सरकारी अस्पतालों की स्थिति खराब
उपाध्यक्ष राम किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार से लेकर मध्य प्रदेश सरकार तक सरकारी अस्पतालों में कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. अब सरकारी अस्पतालों की स्थिति यह है के वहां मरीज भर्ती होने के बाद मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. डॉक्टर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है, ना ही उन्हें भी टिकट उपलब्ध हो पा रही है, ना ही दवाइयां और वेंटिलेटर के संबंध में कोई प्लानिंग की गई है. यहां तक कि राज्य सरकार ने तो इस बात का भी अब तक खुलासा नहीं किया है कि कितने वेंटीलेटर होने उपलब्ध करवाए हैं या कितने वेंटिलेटर चलाने वाले डॉक्टर उनके पास हैं. वीआईपी मरीजों को तो वीआईपी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. लेकिन सरकारी अस्पताल में सामान्य मरीजों को भर्ती करते हैं. जहां उनके साथ दुर्व्यवहार होता है, ना ही अच्छा खाना दिया जाता है ना ही प्रॉपर इलाज.
प्रवासी मजदूरों के पास नहीं रोजगार
लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को लेकर भारद्वाज ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश सरकार किसी हालत में काम उपलब्ध नहीं करा पाई है. सरकारी आंकड़ों में तो काम दिखाया जा रहा है, लेकिन उनके हाथ में आज भी कुछ नहीं है. क्योंकि ज्यादातर मजदूर बाहर से आए हैं जो चार्ट पकोड़े पेंटिंग जैसे काम करते थे, ठेले लगाते थे. अब वे किसानों को पूरी तरह से भूल चुके हैं. ऐसे में यहां आकर के वर्क किसानी मजदूरी भी नहीं कर सकते क्योंकि कोरोना का खतरा बना हुआ है. ऐसे में जो काम उनको आता है वह काम भी नहीं कर पा रहे हैं वह पूरी तरीके से बेरोजगार हैं और सरकार ने उनके लिए कोई प्लानिंग नहीं की है.
पीडीएफ अनाज योजना में करोड़ों का घोटाला
प्रधानमंत्री द्वारा की गई पीडीएफ अनाज बांटने की घोषणा को लेकर भी भारद्वाज ने कहा कि यह करोड़ों का घोटाला है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कह तो दिया गया कि हम पीडीएस का अनाज करवाएंगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई लोग इससे वंचित है. ना तो इसकी कोई प्रॉपर मॉनिटरिंग हो रही है ना ही रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है. यहां तक कि माल आ तो रहा है लेकिन वह सेक्रेटरी द्वारा बाहर ही ब्लैक कर दिया जा रहा है.
फेल नजर आ रही बीजेपी
भारद्वाज ने बिजली के बिल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब बिजली बिल को लेकर फैसला लिया गया था और गरीब परिवारों को लाभ देते हुए उनकी स्थिति के हिसाब से बिल फैक्स कर दिया गया था. लेकिन बीजेपी के सरकार बनते ही फिर पुरानी स्कीम लागू कर दी गई. अब ऐसे में लॉकडाउन में लोग घरों में बंद रहे बिहार नहीं आने से बेरोजगार हुए आय का साधन नहीं रहा तो आदमी बिजली का बिल भरेगा कैसे, ऐसे में सरकार यहां भी फेल नजर आती.
उपचुनाव तक उत्खनन पर प्रतिबंध की मांग
भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिंड जिले में लगातार हो रही अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि जब तक के उप चुनाव नहीं होते तब तक प्रदेश में माइनिंग रिसोर्सेस का उत्खनन और परिवहन पूर्णतः प्रतिबंध किया जाए. जिससे कि उपचुनाव के दौरान इसका दुरुपयोग ना हो सके.