भिंड। सहकारिता मंत्री द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पर टिप्पणी मामले में आज कांग्रेस ने भिंड कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर राज्यपाल के नाम मंत्री अरविंद भदौरिया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एक बार फिर मीडिया में छाए हुए हैं. इस बार उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दो बार केंद्रीय मंत्री रहे अरुण यादव पर टिप्पणी की है, जिसके बाद से ही लगातार कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है.
इसी क्रम में भिंड जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंत्री अरविंद भदौरिया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कार्यक्रम की अगुवाई शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने की, जिनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि भाजपा की मानसिकता पिछड़ा वर्ग के खिलाफ है, अरुण यादव पिछड़ा वर्ग के बड़े चेहरे हैं इसलिए ये सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण पिछड़ा वर्ग का अपमान किया है. उपचुनाव में जनता भाजपा के मंत्री और उसका घमंड मतदान के माध्यम से तोड़ने का कार्य करेगी.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं इसलिए ऐसी अनर्गल बातें करते हैं.
ज्ञापन देने से पहले कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री भदौरिया के प्रति आक्रोश व्यक्त किया, और जमकर भाजपा और सहकारिता मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.