भिंड। लहार विधानसभा क्षेत्र के मिहोना थाना क्षेत्र चांदौख जैतपुरा (गुढा) और असनेट गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा इन मौतों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया. जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक लाखन सिंह यादव और पूर्व सहकारिता मंत्री लहार गोविंद सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपेक्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह तथा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक को जांच के लिए गठित कमेटी में शामिल किया था.
Chhatarpur Diamond: पन्ना के बाद छतरपुर जाना जाएगा हीरे के लिए
परिजनों को दिया हरसंभव का भरोसा
जांच टीम में मृतकों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता रामनिवास रावत, कांग्रेस नेता लाखन सिंह, गोविन्द सिंह और आशोक सिंह पहुंचे. परिजनों के बीच लहार क्षेत्र के इन ग्रामों में जाकर मृतकों के परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. मृतकों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. लहार विधायक गोविंद सिंह ने असनेट गांव में मृतक के बच्चे की पढ़ाई के लिए दस हजार रुपए देने की घोषणा की. जैतपुरा गांव में मृतक की लड़की को पच्चीस हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की और कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा जांच दल द्वारा की गई.