ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रचार के लिए भिंड पहुंचे कन्हैया कुमार, बोले- किसान, जवान और भगवान से बेईमानी करने वाली पार्टी है बीजेपी

Kanhaiya Kumar rally in Bhind: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरी राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक एक के बाद अलग अलग क्षेत्रों के विधानसभाओं में पहुंच कर पाने दल के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इस बीच भिंड में भी कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी की चुनावी सभा में शामिल होने कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस के लिए जनता से वोट की अपील भी की.

Kanhaiya Kumar congress star campaigner
भिंड पहुंचे कन्हैया कुमार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 9:27 PM IST

भिंड में कन्हैया कुमार ने भाजपा पर किया तंज

भिंड। विधानसभा का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस से प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी की चुनावी सभा रविवार को खंडा रोड पर आयोजित हुई. जिसमें कांग्रेस का चर्चित युवा चेहरा कन्हैया कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. इस चुनावी सभा में पहले कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अपने पूर्व के कार्यकाल में कराए कामों का बखान किया तो वहीं जनता से विधायकी के लिये समर्थन मांगा.

विधायक बने तो गुंडों को ठिकाने लगा देंगे: चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने जहां पिछली बार बीजेपी में शामिल होने को अपनी गलती बताया तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व का दोबारा भरोसा करने के लिए आभार जताया. वहीं, उन्होंने पूर्व में विधायक रहते जो भी काम कराये वे जनता के सामने रखे. इस दौरान वे बीजेपी पर तंज कसते नजर आये. हालांकि अपना भाषण खत्म करने से पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ''इस बार अगर विधायक बने और सरकार कांग्रेस की बनी तो अपने लोगों को वचन दिया है कि जो गुंडे पैदा हो गये हैं उन सब को ठिकाने लगा देंगे, जिसकी जगह हवालात में होगी वो हवालात में जाएगा.'' उन्होंने कहा कि अब किसी के अवैध कब्जे नहीं होने देंगे, गुंडागर्दी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ''कॉलेज के जमाने से किसी से डरना नहीं सीखा है.''

Kanhaiya Kumar congress star campaigner
कांग्रेस के प्रचार के लिए भिंड पहुंचे कन्हैया कुमार

सिंधिया को बताया बिना विमान का विमानन मंत्री: कन्हैया कुमार यही नहीं रुके, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश की जनता ने 2018 के चुनावों में ही अपना फैसला दे दिया था और BJP की सरकार को विदा कर दिया था. लेकिन फिर विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त हुई. हर विधायक का रेट फिक्स हो गया. विधायक तो ठीक लेकिन जो अपने आपको श्रीमंत कहते हैं उन्होंने भी अपना ईमान बेच दिया, अरसे बाद अब उनकी हालत क्या हुई कि एयर इंडिया भेजकर उन्हें विमान मंत्री बना दिया, ऐसा विमान मंत्री जिसके पास खुद का विमान है ही नहीं.''

कांग्रेस को भूत बता कर जनता को बहका रही बीजेपी: अपने भाषण के दौरान कन्हैया कुमार ने इस बात का भी ज़िक्र किया के 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो गई है जिसने कभी कांग्रेस का कार्यकाल देखा ही नहीं था. क्योंकि कई मतदाता अब जाके 18 साल के हुए हैं जो वोट देंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा लोगों के सामने कांग्रेस की एक अलग छवि बना दी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ''गांवों में अक्सर हमारी दादी कहा करती थीं कि पीपल के पेड़ के पास नहीं जाना वहाँ भूत रहता है. तो कभी कोई उस पेड़ के पास नहीं गया. जब थोड़ा बड़े हुए और वहाँ तक पहुंचे, वहां न तो भूत था और न ही पीपल का पेड़. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लोगों को बताती है कि कांग्रेस आ गई तो क्या होगा. लेकिन यह नहीं बताना चाहते हैं कि पिछले 18 सालों में BJP की सरकार ने क्या किया.''

बीजेपी ने किसान, भगवान तक से किया घोटाला: कांग्रेस नेता ने कहा कि ''देश में भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें किसान के साथ बेईमानी की. अग्निवीर के नाम पर जवानोंं के साथ भी बेईमानी की और महाकाल घोटाला कर भगवान के साथ भी. तो न किसान को छोड़ा, न जवान को छोड़ा और न भगवान को छोड़ा. ये ऐसी पार्टी है इस बात को आप समझ लीजिए, ये लोग अपने बारे में सोचते हैं. शिवराज सिंह लाड़ली योजना लाते हैं और अपने लाड़ले के बारे में सोचते हैं. अमित शाह को मौका मिला तो परिवारवाद पर भाषण देते देते. अपने बेटे को बीसीसीआई का सेक्रेटरी बना दिया.'' उन्होंने कहा ''परिवारवाद की खिलाफत करने वाली बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 43 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिये हैं जिनके पिता या दादा सांसद विधायक रह चुके हैं.''

Also Read:

क्यों राशन के लिए लाइन में लग रहे 80 करोड़ लोग: वहीं देश की अर्थ व्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बताये जाने को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आज आम लोगों से उनकी जरूरतों की चीजे जैसे रोज़ी, रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, पानी ऐसी चीज़ों को दूर किया जा रहा है. राजनीति को दिन रात धर्म और जात में उलझाकर छोड़ दिया है.'' PM मोदी पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि ''आज TV आपको सब कुछ दिखाएगा के मोदी ने फ़ोन करके यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया. मतलब मोदी ही यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में हुए पटवारी घोटाले में कौन लोग शामिल हैं, उन्हें पकड़वा कर जेल में नहीं डलवा पा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आज देश में बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सबसे ज़्यादा है. आज महंगाई सबसे ज्यादा है. सब कुछ ऊँचे ऊँचे दामों पर मिल रहा है. TV पर बड़े-बड़े प्रचार आते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने गई है. ऐसे में हमारे मन में यह सवाल आना चाहिए कि अगर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बन चुका है तो वे 80 करोड़ लोग कौन हैं जो 5 किलो अनाज के लिए लाइनों में खड़े होते हैं. वे करोड़ों विद्यार्थी कौन से हैं जब PHD करने के बावजूद चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं.''

बीजेपी के पोस्टर से शिवराज गायब: भाषण के अंत में कन्हैया कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को BJP द्वारा नज़रअंदाज़ किए जाने की बात करते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ''कहीं भी BJP के पोस्टरों में CM शिवराज का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि BJP उनके साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड तक नहीं दे पा रही है. अगर काम नहीं किया है तो BJP को जनता से वोट मांगने का अधिकार ही नहीं हैं और अगर काम किया है तो शिवराज सिंह चौहान का चेहरा पोस्टर में लगवाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ''जिन लोगों को मध्य प्रदेश में परिवर्तन चाहिए उनके लिए अब सिर्फ़ एक ही विकल्प है कि मध्य प्रदेश की जनता कमल के खिलाफ कमलनाथ की सरकार लेकर आए.''

भिंड में कन्हैया कुमार ने भाजपा पर किया तंज

भिंड। विधानसभा का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस से प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी की चुनावी सभा रविवार को खंडा रोड पर आयोजित हुई. जिसमें कांग्रेस का चर्चित युवा चेहरा कन्हैया कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. इस चुनावी सभा में पहले कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अपने पूर्व के कार्यकाल में कराए कामों का बखान किया तो वहीं जनता से विधायकी के लिये समर्थन मांगा.

विधायक बने तो गुंडों को ठिकाने लगा देंगे: चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने जहां पिछली बार बीजेपी में शामिल होने को अपनी गलती बताया तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व का दोबारा भरोसा करने के लिए आभार जताया. वहीं, उन्होंने पूर्व में विधायक रहते जो भी काम कराये वे जनता के सामने रखे. इस दौरान वे बीजेपी पर तंज कसते नजर आये. हालांकि अपना भाषण खत्म करने से पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ''इस बार अगर विधायक बने और सरकार कांग्रेस की बनी तो अपने लोगों को वचन दिया है कि जो गुंडे पैदा हो गये हैं उन सब को ठिकाने लगा देंगे, जिसकी जगह हवालात में होगी वो हवालात में जाएगा.'' उन्होंने कहा कि अब किसी के अवैध कब्जे नहीं होने देंगे, गुंडागर्दी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ''कॉलेज के जमाने से किसी से डरना नहीं सीखा है.''

Kanhaiya Kumar congress star campaigner
कांग्रेस के प्रचार के लिए भिंड पहुंचे कन्हैया कुमार

सिंधिया को बताया बिना विमान का विमानन मंत्री: कन्हैया कुमार यही नहीं रुके, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश की जनता ने 2018 के चुनावों में ही अपना फैसला दे दिया था और BJP की सरकार को विदा कर दिया था. लेकिन फिर विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त हुई. हर विधायक का रेट फिक्स हो गया. विधायक तो ठीक लेकिन जो अपने आपको श्रीमंत कहते हैं उन्होंने भी अपना ईमान बेच दिया, अरसे बाद अब उनकी हालत क्या हुई कि एयर इंडिया भेजकर उन्हें विमान मंत्री बना दिया, ऐसा विमान मंत्री जिसके पास खुद का विमान है ही नहीं.''

कांग्रेस को भूत बता कर जनता को बहका रही बीजेपी: अपने भाषण के दौरान कन्हैया कुमार ने इस बात का भी ज़िक्र किया के 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो गई है जिसने कभी कांग्रेस का कार्यकाल देखा ही नहीं था. क्योंकि कई मतदाता अब जाके 18 साल के हुए हैं जो वोट देंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा लोगों के सामने कांग्रेस की एक अलग छवि बना दी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ''गांवों में अक्सर हमारी दादी कहा करती थीं कि पीपल के पेड़ के पास नहीं जाना वहाँ भूत रहता है. तो कभी कोई उस पेड़ के पास नहीं गया. जब थोड़ा बड़े हुए और वहाँ तक पहुंचे, वहां न तो भूत था और न ही पीपल का पेड़. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लोगों को बताती है कि कांग्रेस आ गई तो क्या होगा. लेकिन यह नहीं बताना चाहते हैं कि पिछले 18 सालों में BJP की सरकार ने क्या किया.''

बीजेपी ने किसान, भगवान तक से किया घोटाला: कांग्रेस नेता ने कहा कि ''देश में भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें किसान के साथ बेईमानी की. अग्निवीर के नाम पर जवानोंं के साथ भी बेईमानी की और महाकाल घोटाला कर भगवान के साथ भी. तो न किसान को छोड़ा, न जवान को छोड़ा और न भगवान को छोड़ा. ये ऐसी पार्टी है इस बात को आप समझ लीजिए, ये लोग अपने बारे में सोचते हैं. शिवराज सिंह लाड़ली योजना लाते हैं और अपने लाड़ले के बारे में सोचते हैं. अमित शाह को मौका मिला तो परिवारवाद पर भाषण देते देते. अपने बेटे को बीसीसीआई का सेक्रेटरी बना दिया.'' उन्होंने कहा ''परिवारवाद की खिलाफत करने वाली बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 43 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिये हैं जिनके पिता या दादा सांसद विधायक रह चुके हैं.''

Also Read:

क्यों राशन के लिए लाइन में लग रहे 80 करोड़ लोग: वहीं देश की अर्थ व्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बताये जाने को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आज आम लोगों से उनकी जरूरतों की चीजे जैसे रोज़ी, रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, पानी ऐसी चीज़ों को दूर किया जा रहा है. राजनीति को दिन रात धर्म और जात में उलझाकर छोड़ दिया है.'' PM मोदी पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि ''आज TV आपको सब कुछ दिखाएगा के मोदी ने फ़ोन करके यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया. मतलब मोदी ही यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में हुए पटवारी घोटाले में कौन लोग शामिल हैं, उन्हें पकड़वा कर जेल में नहीं डलवा पा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आज देश में बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सबसे ज़्यादा है. आज महंगाई सबसे ज्यादा है. सब कुछ ऊँचे ऊँचे दामों पर मिल रहा है. TV पर बड़े-बड़े प्रचार आते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने गई है. ऐसे में हमारे मन में यह सवाल आना चाहिए कि अगर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बन चुका है तो वे 80 करोड़ लोग कौन हैं जो 5 किलो अनाज के लिए लाइनों में खड़े होते हैं. वे करोड़ों विद्यार्थी कौन से हैं जब PHD करने के बावजूद चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं.''

बीजेपी के पोस्टर से शिवराज गायब: भाषण के अंत में कन्हैया कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को BJP द्वारा नज़रअंदाज़ किए जाने की बात करते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ''कहीं भी BJP के पोस्टरों में CM शिवराज का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि BJP उनके साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड तक नहीं दे पा रही है. अगर काम नहीं किया है तो BJP को जनता से वोट मांगने का अधिकार ही नहीं हैं और अगर काम किया है तो शिवराज सिंह चौहान का चेहरा पोस्टर में लगवाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ''जिन लोगों को मध्य प्रदेश में परिवर्तन चाहिए उनके लिए अब सिर्फ़ एक ही विकल्प है कि मध्य प्रदेश की जनता कमल के खिलाफ कमलनाथ की सरकार लेकर आए.''

Last Updated : Nov 5, 2023, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.