भिंड। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, भिंड जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत पर पुलिस और शिवराज सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आड़े हाथों लेते हुए सीएम शिवराज के एंटी माफिया मुहिम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने के लिए गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए.
‘संवेदनहीन हो चुका प्रशासन’
कद्दावर नेता गोविंद सिंह की विधानसभा क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई सात लोगों की मौत के मामले की जांच और सबूतों को आज कलेक्टर को सौंपने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शराब पीने से सात लोगों की मौत के लिए पुलिस प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भिंड पुलिस निरंकुश हो गई है. उन्होंने कहा कि भिंड ज़िले की पुलिस और प्रशासन संवेदनहीन हो गए हैं आज तक पीड़ित परिवारों के पास न तो प्रशासन और ना ही पुलिस का कोई भी अधिकारी कर्मचारी ढांढस बंधाने पहुंचा. न ही आंसू पोंछे गए और यहां तक कि किसी तरह की आर्थिक सहायता भी इन परिवारों को नहीं दी गई. उल्टा पुलिस इन मौतों को बीमारियों की वजह बता कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
चप्पल लेकर दमोह के दंगल में उतरे BJP प्रत्याशी के भाई, सिखाएंगे सबक
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस षड्यंत्र में माहिर हो चुकी है. आप पुलिस का काम ज्ञान सेवा देश भक्ति नहीं षड्यंत्र भक्ति हो गई है. कई पुलिस अफसर माफियाओं के साथ तस्करों के साथ मिलकर शराब बिकवा रहे हैं और हर महीने लाखों रुपया वसूली कर रहे हैं और जब बात कार्रवाई की आती है तो छुटभैया तस्करों को पकड़कर उन्हें कुछ दिन जेल भेज दिया जाता है और झूठी कार्रवाईयां दिखाकर वाहवाही लूटी जाती है.
जहरीली शराब के पीछे 'सियासत' और 'साजिश'
शिवराज की मुहीम पर कसा तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफ़िया मुहिम पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. उन्होंने कहा कि माफियाओं के लिए दस फुट के गड्ढे खुदवा दिए हैं लेकिन एकल माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ज़्यादातर भू माफिया BJP में ही हैं. लेकिन विपक्षियों को निशाना बनाकर माफिया घोषित करते हुए कार्रवाई की गई है.
शिवराज की कथनी-करनी में फर्क
भिंड में सात लोग ज़हरीली शराब से काल के गाल में समा गए. मध्य प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में चार लोगों की मौत हो गई. बावजूद इसके मामले को दबाने की कोशिश की गई. आखिर कब तक लोगों की जिदंगियां से खिलवाड़ होता रहेगा. शिवराज की कथनी करणी का फर्क कर दूर होगा अगर नहीं कर सकते हैं तो उन गड्ढों को वापस भरवा दे और जब पीड़ित परिवार ज़हरीली शराब से अपनों को खोने वाले मासूम बच्चे और उसके घरवालों को सरकार मुआवजा दे.
चप्पल लेकर दमोह के दंगल में उतरे BJP प्रत्याशी के भाई, सिखाएंगे सबक
सीएम के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार
भोपाल में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में किसान नेताओं से चर्चा के दौरान CM शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जापान की सरकार आयी तो कांग्रेस द्वारा 22 सौ करोड़ का किसानों का कर्ज नहीं चुकाया गया था. लेकिन BJP की सरकार ने अब तक 89 हज़ार करोड़ किसानों के खाते में डाले हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा के अगर भारतीय जनता पार्टी में या उनके नेताओं में किसी को झूठ बोलने के लिए गोल्ड मेडल मिले तो वह CM शिवराज सिंह चौहान को ही मिलेगा.