भिंड। पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के निष्कासन प्रस्ताव से कांग्रेस में राजनीति गरमा गई है. इसके साथ ही आपसी खींचतान का दौर शुरू हो गया. भिंड जिले में कांग्रेस पार्टी दो खेमों में बंटी हुई दिखाई देने लगी है. दोनों ही खेमे के सदस्य अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं. गुरुवार को लहार विधायक के समर्थकों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी पर लगाए आरोप लगाए, तो वहीं आज शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर उन तमाम आरोपा का खंडन किया, और लहार विधायक और उनके समर्थकों पर जमकर निशाना साधा.
झूठे हुए तो इस्तीफ दे देंगे
जिलाध्यक्ष के समर्थन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बाबा भगवानदास सैंथिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेहगांव में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के साथ भितरघात हुआ है. टिकट मांग रहे डॉ. गोविंद सिंह के भांजे राहुल भदौरिया के क्षेत्र की पोलिंग को देखा जाए कि पार्टी को कितने वोट मिले हैं. पार्टी के साथ भितरघात करने वालों की वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा जांच कराई जानी चाहिए. अगर इस मामले में सत्यता नहीं निकली, तो हम सभी पदाधिकारी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
'कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के लिए किया काम'
प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुरेश राजपूत ने कहा कि 30 अक्टूबर तक मेहगांव क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव था, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के समर्थन में कार्य करना शुरू कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उनका कहना था यह आदेश पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने उन्हें दिया है. तो मैंने उनसे कहा हमसे तो डॉक्टर साहब ने इस तरह की कोई बात नहीं कही है.
पिछड़ा वर्ग का हुआ अपमान
वहीं सुभाष राठौर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खिजर मोहम्मद कुरैशी ने जो आरोप जिलाध्यक्ष पर लगाए हैं. उससे पूरे पिछड़ा वर्ग का अपमान हुआ है. प्रदेश महासचिव को जिलाध्यक्ष और पिछड़ावर्ग के सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए. जिला प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा कि पूर्व मंत्री के निष्कासन के प्रस्ताव के समय जो लोग बैठक में मौजूद थे, उनमें से कुछ लोग अब उनके समर्थन में भी नजर आ रहे हैं.इसके साथ ही गोहद से कांग्रेस सचिव समीर खान ने खिजर कुरैशी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं पक्का कांग्रेसी हूं. प्रदेश महासचिव ने जो मुझ पर आरोप लगाए हैं. उसका सबूत मुझे दें. प्रदेश महासचिव ने समीर खान पर भाजपा को जिताने के लिए दो लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था.
पीसी में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी
भिंड सर्किट हाउस में आयोजित हुई जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष नदारद रहे. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अगवाई पार्टी के महासचिव भगवानदास सैंथिया ने की इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव सुरेश राजपूत प्रदेश महासचिव बाबूराम जाम और प्रदेश सचिव धारा सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव रामसेस बघेल समेत जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल थे।