भिंड। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण की सी ग्रेड अभिनेत्री से तुलना करने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है, कांग्रेसी लगातार उनके इस बयान पर हमला बोल रहे हैं. अब भिंड में भी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
दीपिका पर बयान देने के बाद गोपाल भार्गव लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं. उनके बयान पर अनिल भारद्वाज ने भी कहा है कि नेता प्रतिपक्ष को अपना मानसिक इलाज कराने की जरूरत है. एक संवैधानिक पद पर बैठने वाला शख्स इस तरह की बयानबाजी कैसे कर सकता है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए या बीजेपी को उन्हें हटा देना चाहिए. अगर भाजपा उन्हें नहीं हटाती है तो शायद बीजेपी की यही विचारधारा है.
हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' जोकि एसिड अटैक विक्टिम के जीवन पर आधारित है. फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया था. उसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि दीपिका पादुकोण अगर पोर्न फिल्म भी बनाएंगी तो मध्यप्रदेश सरकार उसको भी टैक्स फ्री कर देगी. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है.