ETV Bharat / state

कमलनाथ अकड़ू इंसान हैं, 15 महीनों तक प्रदेश की जनता को धोखा दिए: CM शिवराज सिंह - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ अकड़ू इंसान हैं. कमलनाथ एक तरफ तो अभद्र टिप्पणी करते हैं और ऊपर से माफी मांगने को तैयार नहीं है.

CM targeted kamalnath
शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:29 PM IST

भिंड। गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ कस्बे में सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां रणवीर जाटव के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील किए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को जमकर लताड़े हैं.

शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

पढ़े: राहुल ने मानी गलती तो कांग्रेस ने कमलनाथ पर क्यों नहीं की कार्रवाई: शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ अकड़ू इंसान हैं. उन्होंने कहा कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समझाया था कि भ्रष्टाचार मत करो, प्रदेश का विकास करो, लेकिन कमलनाथ अकड़ गए. अकड़ू इंसान हैं. सिंधिया ने सड़क पर उतरने के लिए कहा था, जिस पर कमलनाथ ने बोला कि उतर जाओ. इसका नतीजा है कि रणवीर जाटव और सिंधिया ने कांग्रेसियों को सड़क पर ला दिया.'कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज दो जेब में नारियल रखकर चलते हैं, जब मन किया फोड़ दिया. उन्हें कौन बताए यही हमारे संस्कार हैं. नारियल शुभ होता है. विकास कार्य करेंगे, तो नारियल नहीं जेब में क्या शैंपेन की बोतल रखकर चलेंगे. जब अच्छा काम करेंगे, तो नारियल ही फोड़ेंगे.'

डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवराज सिंह ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. सीएम शिवराज ने कहा कि, 'हमारे यहां माता-बहनों की इज्जत की जाती है, लेकिन नव दुर्गे चल रहा हैं. ऐसे में कमलनाथ एक तरफ तो अभद्र टिप्पणी करते हैं और ऊपर से माफी मांगने को तैयार नहीं है. बांकी राहुल गांधी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि कमलनाथ की टिप्पणी उचित नहीं है, मगर वह माफी मांगने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं.'

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि, बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव को चुने, क्योंकि लगातार सवा साल तक कमलनाथ की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है, जिसका जवाब अब उन्हें उपचुनाव में मिलना ही चाहिए.

भिंड। गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ कस्बे में सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां रणवीर जाटव के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील किए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को जमकर लताड़े हैं.

शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

पढ़े: राहुल ने मानी गलती तो कांग्रेस ने कमलनाथ पर क्यों नहीं की कार्रवाई: शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ अकड़ू इंसान हैं. उन्होंने कहा कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समझाया था कि भ्रष्टाचार मत करो, प्रदेश का विकास करो, लेकिन कमलनाथ अकड़ गए. अकड़ू इंसान हैं. सिंधिया ने सड़क पर उतरने के लिए कहा था, जिस पर कमलनाथ ने बोला कि उतर जाओ. इसका नतीजा है कि रणवीर जाटव और सिंधिया ने कांग्रेसियों को सड़क पर ला दिया.'कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज दो जेब में नारियल रखकर चलते हैं, जब मन किया फोड़ दिया. उन्हें कौन बताए यही हमारे संस्कार हैं. नारियल शुभ होता है. विकास कार्य करेंगे, तो नारियल नहीं जेब में क्या शैंपेन की बोतल रखकर चलेंगे. जब अच्छा काम करेंगे, तो नारियल ही फोड़ेंगे.'

डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवराज सिंह ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. सीएम शिवराज ने कहा कि, 'हमारे यहां माता-बहनों की इज्जत की जाती है, लेकिन नव दुर्गे चल रहा हैं. ऐसे में कमलनाथ एक तरफ तो अभद्र टिप्पणी करते हैं और ऊपर से माफी मांगने को तैयार नहीं है. बांकी राहुल गांधी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि कमलनाथ की टिप्पणी उचित नहीं है, मगर वह माफी मांगने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं.'

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि, बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव को चुने, क्योंकि लगातार सवा साल तक कमलनाथ की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है, जिसका जवाब अब उन्हें उपचुनाव में मिलना ही चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.