ETV Bharat / state

भिंड के अफसरों की सीएम शिवराज ने ली क्लास, कहा- सेवा भाव से नौकरी करें और माफिया राज न पनपने दें - पीएम आवास योजना

भिंड के रावतपुरा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई. अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में माफिया पनपने ना पाएं इसके लिए कार्रवाई जारी रखें. इसके बाद उन्होंने नव निर्मित गौशाला का लोकार्पण भी किया, इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. (Bhind CM Shivraj meeting with Officers)

Bhind CM Shivraj meeting with Officers
भिंड में सीएम शिवराज की अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 4:06 PM IST

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि भिंड को समृद्ध और विकसित जिला बनाना है. भिंड के परिवहन अफसर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कई अफसरों की लगातार शिकायतें आ रही हैं. ऐसे अफसर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें. मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह रावतपुरा धार्मिक स्थल पर नवनिर्मित गोशाला का लोकापर्ण भी किया. (CM Shivraj meeting with bhind Officers)

भिंड में सीएम शिवराज की अधिकारियों के साथ बैठक

पीएम आवास योजना पर मेन फोकस: समीक्षा बैठक में सीएम का विशेष ध्यान पीएम आवास योजना पर रहा. उन्होंने बैठक में अधिकारियों से आवास योजना का ठीक से क्रियान्वयन कराने की बात कही. साथ ही कहा कि इस योजना पर विशेष ध्यान दिया जाए. कोई भी हितग्राही छूटना नहीं चाहिए, ना ही किसी अपात्र को आवास आवंटित हो. इसके लिए आवेदकों का पहले से ही अधिकारी सत्यापन कराया जाए. आवास निर्माण के दौरान खुद कलेक्टर भी दौरा करें. ताकि जरूरतमंदों और सही हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके.

Rawatpura Dham Ashram Bhind
रावतपुरा धाम आश्रम भिंड

सीएम शिवराज और पत्नी साधना सिंह पहुंचे रावतपुरा सरकार, मंदिर में किया सुंदरकांड का पाठ

सीएम का अधिकारियों को आदेश: महिला और बाल विकास विभाग के अफसर की क्लास लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राशन वितरण में कोई गड़बड़ी न हो. लाड़ली लक्ष्मी, आंगनबाड़ी, एडॉप्शन, कन्या विवाह योजना जैसी स्कीम का जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ मिलना चाहिए. गरीबों के राशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी वंचित राशन वितरण योजना से दूर न रहे. जनता की सेवा करें, और सेवा भाव से नौकरी करें. (CM Shivraj strict on bhind mafia)

MP CM inaugurated Gaushala in Rawatpura Dham Ashram
एमपी सीएम ने रावतपुरा धाम आश्रम में किया गौशाला का उद्घाटन

माफिया पर कार्रवाई के लिए सख्ती के निर्देश: लगातार मध्य प्रदेश में एंटी माफिया कार्रवाई कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में एक बार फिर अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहे. किसी भी प्रकार के माफिया को जिले में पनपने नहीं देना है, चाहे रेत माफिया हो या फिर मावा माफिया. जिले से माफियाराज खत्म हो.

गोशाला का किया लोकापर्ण: बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने रावतपुरा धाम आश्रम में नव निर्मित गौशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया. लोकार्पण के साथ ही उन्होंने गौशाला का मुआयना लिया और गौवंश को चारा भी खिलाया. इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए. (MP CM inaugurated Gaushala in Rawatpura Dham Ashram)

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि भिंड को समृद्ध और विकसित जिला बनाना है. भिंड के परिवहन अफसर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कई अफसरों की लगातार शिकायतें आ रही हैं. ऐसे अफसर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें. मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह रावतपुरा धार्मिक स्थल पर नवनिर्मित गोशाला का लोकापर्ण भी किया. (CM Shivraj meeting with bhind Officers)

भिंड में सीएम शिवराज की अधिकारियों के साथ बैठक

पीएम आवास योजना पर मेन फोकस: समीक्षा बैठक में सीएम का विशेष ध्यान पीएम आवास योजना पर रहा. उन्होंने बैठक में अधिकारियों से आवास योजना का ठीक से क्रियान्वयन कराने की बात कही. साथ ही कहा कि इस योजना पर विशेष ध्यान दिया जाए. कोई भी हितग्राही छूटना नहीं चाहिए, ना ही किसी अपात्र को आवास आवंटित हो. इसके लिए आवेदकों का पहले से ही अधिकारी सत्यापन कराया जाए. आवास निर्माण के दौरान खुद कलेक्टर भी दौरा करें. ताकि जरूरतमंदों और सही हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके.

Rawatpura Dham Ashram Bhind
रावतपुरा धाम आश्रम भिंड

सीएम शिवराज और पत्नी साधना सिंह पहुंचे रावतपुरा सरकार, मंदिर में किया सुंदरकांड का पाठ

सीएम का अधिकारियों को आदेश: महिला और बाल विकास विभाग के अफसर की क्लास लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राशन वितरण में कोई गड़बड़ी न हो. लाड़ली लक्ष्मी, आंगनबाड़ी, एडॉप्शन, कन्या विवाह योजना जैसी स्कीम का जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ मिलना चाहिए. गरीबों के राशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी वंचित राशन वितरण योजना से दूर न रहे. जनता की सेवा करें, और सेवा भाव से नौकरी करें. (CM Shivraj strict on bhind mafia)

MP CM inaugurated Gaushala in Rawatpura Dham Ashram
एमपी सीएम ने रावतपुरा धाम आश्रम में किया गौशाला का उद्घाटन

माफिया पर कार्रवाई के लिए सख्ती के निर्देश: लगातार मध्य प्रदेश में एंटी माफिया कार्रवाई कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में एक बार फिर अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहे. किसी भी प्रकार के माफिया को जिले में पनपने नहीं देना है, चाहे रेत माफिया हो या फिर मावा माफिया. जिले से माफियाराज खत्म हो.

गोशाला का किया लोकापर्ण: बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने रावतपुरा धाम आश्रम में नव निर्मित गौशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया. लोकार्पण के साथ ही उन्होंने गौशाला का मुआयना लिया और गौवंश को चारा भी खिलाया. इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए. (MP CM inaugurated Gaushala in Rawatpura Dham Ashram)

Last Updated : Apr 17, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.