ETV Bharat / state

भिंड का डकैत 19 साल जेल में रहा, बाहर आते करने लगा हथियारों की तस्करी

भिंड में पुलिस ने डकैत राजनारायण पंडित के गैंग में सक्रिय सदस्य रह चुके कम्मोद सिंह (Kammod Singh arrested in Bhind) को अवैधे हथियारों के ज़ख़ीरे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से अवैध हथियार लेकर आता था और भिंड के साथ ही आसपास के इलाकों में बेचता था.

Kammod Singh arrested in Bhind
भिंड में कम्मोद सिंह गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:19 PM IST

भिंड। चंबल अंचल में सालों तक डकैतों का राज रहा. उनकी बंदूक का खौफ पूरे चंबल अंचल में था. डकैतों की बंदूकों से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी थर्रा जाती थी. बहुत से डकैत तो सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ गए. जो बचे उनमें से कई मारे गए तो कई गिरफ़्तार हुए. इन डकैतों में एक कम्मोद सिंह भदौरिया है, (Kammod Singh arrested in Bhind) जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाख़ों के पीछे डाला था. लेकिन उसने जुर्म की दुनिया नहीं छोड़ी और जेल से रिहा होने के बाद अब हथियारों की तस्करी करते भिंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Weapons recovered from Kammod Singh
कम्मोद सिंह के पास से बरामद हथियारों का जखीरा

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि (Big action of Bhind police) पंचायत चुनाव के मद्देनज़र पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इसे पकड़ा. साइबर सेल की मदद से कम्मोद सिंह को गिरफ़्तार किया है और उसके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. आरोपी के पास से एक दुनाली बंदूक, 9 देसी कट्टों के साथ ही 14 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं.

नेताओं की लापरवाही जनता पर ना पड़ जाए भारी! श्योपुर में बीजेपी के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

एसपी चौहान ने बताया की कुछ दिन पहले गोरमी पुलिस ने हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया था कि कम्मोद सिंह भी अवैध हथियारों की सप्लाई के धंधे में लिप्त है. जिसके बाद से ही पुलिस कम्मोद सिंह की तलाश में जुटी थी. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कम्मोद सिंह क्वारी नदी के पास मल्लपुरा मोड़ पर हथियारों को बेचने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर बिना देर किए पुलिस और सायबर सेल की टीम ने उस स्थान पर दबिश दी और कम्मोद सिंह को पकड़ लिया.

दस्यु गैंग का सदस्य था आरोपी

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी कम्मोद सिंह डकैत राजनारायण पंडित गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है. उसने हत्या समेत कई जघन्य वारदातों को अंजाम दिया. जिस पर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 19 साल के बाद वह जेल से वापस आया और हथियारों की तस्करी में लग गया. आरोपी उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से अवैध हथियार लेकर आता था और भिण्ड एवं आसपास के जिलों में खपाता था. आरोपी ने अब तक कितने लोगों को हथियार बेचे गए, कहा से हथियार लेकर आता था, इन सबकी पुलिस जांच कर रही है.

भिंड। चंबल अंचल में सालों तक डकैतों का राज रहा. उनकी बंदूक का खौफ पूरे चंबल अंचल में था. डकैतों की बंदूकों से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी थर्रा जाती थी. बहुत से डकैत तो सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ गए. जो बचे उनमें से कई मारे गए तो कई गिरफ़्तार हुए. इन डकैतों में एक कम्मोद सिंह भदौरिया है, (Kammod Singh arrested in Bhind) जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाख़ों के पीछे डाला था. लेकिन उसने जुर्म की दुनिया नहीं छोड़ी और जेल से रिहा होने के बाद अब हथियारों की तस्करी करते भिंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Weapons recovered from Kammod Singh
कम्मोद सिंह के पास से बरामद हथियारों का जखीरा

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि (Big action of Bhind police) पंचायत चुनाव के मद्देनज़र पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इसे पकड़ा. साइबर सेल की मदद से कम्मोद सिंह को गिरफ़्तार किया है और उसके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. आरोपी के पास से एक दुनाली बंदूक, 9 देसी कट्टों के साथ ही 14 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं.

नेताओं की लापरवाही जनता पर ना पड़ जाए भारी! श्योपुर में बीजेपी के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

एसपी चौहान ने बताया की कुछ दिन पहले गोरमी पुलिस ने हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया था कि कम्मोद सिंह भी अवैध हथियारों की सप्लाई के धंधे में लिप्त है. जिसके बाद से ही पुलिस कम्मोद सिंह की तलाश में जुटी थी. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कम्मोद सिंह क्वारी नदी के पास मल्लपुरा मोड़ पर हथियारों को बेचने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर बिना देर किए पुलिस और सायबर सेल की टीम ने उस स्थान पर दबिश दी और कम्मोद सिंह को पकड़ लिया.

दस्यु गैंग का सदस्य था आरोपी

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी कम्मोद सिंह डकैत राजनारायण पंडित गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है. उसने हत्या समेत कई जघन्य वारदातों को अंजाम दिया. जिस पर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 19 साल के बाद वह जेल से वापस आया और हथियारों की तस्करी में लग गया. आरोपी उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से अवैध हथियार लेकर आता था और भिण्ड एवं आसपास के जिलों में खपाता था. आरोपी ने अब तक कितने लोगों को हथियार बेचे गए, कहा से हथियार लेकर आता था, इन सबकी पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.