ETV Bharat / state

Budh Margi 2023: वक्री से मार्गी हुई बुध की चाल, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत.. - बुद्ध गोचर 2023

Budh Margi 2023 Effect: जब भी ग्रह दशाओं में बदलाव होता है इनका असर वैदिक ज्योतिष में सभी राशियों पर पड़ता है. ग्रहों का वक्री या मार्गी होना भी ज्योतिष के अनुसार एक महत्वपूर्ण बदलाव होता है जो राशियों के आने वाले वक्त पर प्रभाव छोड़ता है. ऐसा ही बदलाव ग्रहों के राजकुमार यानि बुध ग्रह के साथ भी हुआ है. सोमवार यानी 15 मई से बुध की चाल मार्गी हो गई है, जो ज्यादातर राशियों के लिए सुख समृद्धि लेकर आएगी.

Budh Margi 2023
बुध मार्गी 2023
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:46 AM IST

Budh Margi 2023: बुध ग्रह को ज्योतिष में शुभ ग्रह माना जाता है जो वाणी का कारक होता है. बीते 21 अप्रैल को बुध ग्रह की चाल वक्री हुई थी, बुध ग्रह की चाल वक्री होने का अर्थ है कि सौर्यमंडल में यह ग्रह आगे की ओर ना जाकर पीछे की तरफ चलने लगे तो ज्योतिष में भी इसका असर राशियों पर ज्यादा अच्छा नहीं होता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि बुद्ध ग्रह की वक्री चाल समाप्त हो कर 15 मई सोमवार सुबह 8:30 बजे से मार्गी हो चुकी है. इसके फल स्वरूप अब राशि चक्र की ज्यादातर राशियों के जीवन में सुख समृद्धि की बहार आने वाली है.

बुद्ध की मार्गी चाल से राशियों पर प्रभाव
मेष: इस राशि में बुध कुंडली के प्रथम भाव में मार्गी हो रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत है. इसके प्रभाव से आपके भाईयों और पड़ोसियों से रिश्ते मधुर होंगे, पूर्व की गफलतें दूर होंगी. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में हो सकता है, हालांकि यह समय थोड़ा सावधानी बरतने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और आर्थिक रूप से मजबूत रहने के लिए सोच समझ कर फैसले लें. इस समयावधि में खुद को सात्विक और शुद्ध रखना अपने लिए फायदेमंद रहेगा.

मिथुन: इस राशि के जातकों की कुंडली में बुध लाभ भाव में मार्गी हुए हैं, जिसका अर्थ है कि आपका अच्छा समय शुरू हो चुका है. आपको आर्थिक मजबूती मिलेगी, व्यापारी जातकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. परिवार खासकर भाइयों से रिश्ते मजबूत होंगे, लंबे समय से चली सराही स्वास्थ्य समस्या में भी सुधार हो कर स्वास्थ्य लाभ मिलने के आसार है, हालांकि इसके लिए आपको हो सकता है चिकित्सक का बदलाव करना पड़े. इस समय भाग्य को और मजबूत बनाने के लिए गाय को हरी घास खिलाएं.

Read More:

  1. Chandra Gochar 2023: चंद्रमा करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बदल सकती है इनकी किस्मत
  2. Shani Uday 2023: कुंभ राशि में शनि का हुआ उदय, कई राशियों के खुलेंगे भाग्य, देखिए क्या आपकी भी राशि है इसमें शामिल
  3. Mangal Gochar 2023: इस राशि में मंगल करेगा गोचर, 4 राशियों के जीवन में दरिद्रता करेंगी एंटर

कन्या: कुंडली में बुध इस राशि के स्वामी है, ऐसे में उनका कुंडली के 8वें भाव में मार्गी होना अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आया है. आपके अटके काम पूरे होंगे और आर्थिक रूप से मजबूती आएगी, अचानक धन लाभ के आसार हैं. बुद्ध की स्वरचित होना, उनका मार्गी होना जीवन में सकारात्मक परिणाम लाएगा. इस दौरान आप भगवान गणेश के मंत्रोच्चार करने से शुभ परिणाम मिलते रहेंगे.

वृश्चिक: इस राशि में बुध 6वें भाव में मार्गी हुए हैं, यह समय बुध की दशा से विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहा है. इसका मतलब है कि विषम पारिस्थितिक में भी इस राशि के जातकों को सफलता हासिल हो सकती है, आर्थिक मामलों में भी बुध का मार्गी होना सफलता दिलाएगा. अच्छे परिणाम के लिए कांच की बोतल में गंगाजल भरकर खेत की जमीन में दबा दें, लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Budh Margi 2023: बुध ग्रह को ज्योतिष में शुभ ग्रह माना जाता है जो वाणी का कारक होता है. बीते 21 अप्रैल को बुध ग्रह की चाल वक्री हुई थी, बुध ग्रह की चाल वक्री होने का अर्थ है कि सौर्यमंडल में यह ग्रह आगे की ओर ना जाकर पीछे की तरफ चलने लगे तो ज्योतिष में भी इसका असर राशियों पर ज्यादा अच्छा नहीं होता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि बुद्ध ग्रह की वक्री चाल समाप्त हो कर 15 मई सोमवार सुबह 8:30 बजे से मार्गी हो चुकी है. इसके फल स्वरूप अब राशि चक्र की ज्यादातर राशियों के जीवन में सुख समृद्धि की बहार आने वाली है.

बुद्ध की मार्गी चाल से राशियों पर प्रभाव
मेष: इस राशि में बुध कुंडली के प्रथम भाव में मार्गी हो रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत है. इसके प्रभाव से आपके भाईयों और पड़ोसियों से रिश्ते मधुर होंगे, पूर्व की गफलतें दूर होंगी. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में हो सकता है, हालांकि यह समय थोड़ा सावधानी बरतने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और आर्थिक रूप से मजबूत रहने के लिए सोच समझ कर फैसले लें. इस समयावधि में खुद को सात्विक और शुद्ध रखना अपने लिए फायदेमंद रहेगा.

मिथुन: इस राशि के जातकों की कुंडली में बुध लाभ भाव में मार्गी हुए हैं, जिसका अर्थ है कि आपका अच्छा समय शुरू हो चुका है. आपको आर्थिक मजबूती मिलेगी, व्यापारी जातकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. परिवार खासकर भाइयों से रिश्ते मजबूत होंगे, लंबे समय से चली सराही स्वास्थ्य समस्या में भी सुधार हो कर स्वास्थ्य लाभ मिलने के आसार है, हालांकि इसके लिए आपको हो सकता है चिकित्सक का बदलाव करना पड़े. इस समय भाग्य को और मजबूत बनाने के लिए गाय को हरी घास खिलाएं.

Read More:

  1. Chandra Gochar 2023: चंद्रमा करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बदल सकती है इनकी किस्मत
  2. Shani Uday 2023: कुंभ राशि में शनि का हुआ उदय, कई राशियों के खुलेंगे भाग्य, देखिए क्या आपकी भी राशि है इसमें शामिल
  3. Mangal Gochar 2023: इस राशि में मंगल करेगा गोचर, 4 राशियों के जीवन में दरिद्रता करेंगी एंटर

कन्या: कुंडली में बुध इस राशि के स्वामी है, ऐसे में उनका कुंडली के 8वें भाव में मार्गी होना अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आया है. आपके अटके काम पूरे होंगे और आर्थिक रूप से मजबूती आएगी, अचानक धन लाभ के आसार हैं. बुद्ध की स्वरचित होना, उनका मार्गी होना जीवन में सकारात्मक परिणाम लाएगा. इस दौरान आप भगवान गणेश के मंत्रोच्चार करने से शुभ परिणाम मिलते रहेंगे.

वृश्चिक: इस राशि में बुध 6वें भाव में मार्गी हुए हैं, यह समय बुध की दशा से विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहा है. इसका मतलब है कि विषम पारिस्थितिक में भी इस राशि के जातकों को सफलता हासिल हो सकती है, आर्थिक मामलों में भी बुध का मार्गी होना सफलता दिलाएगा. अच्छे परिणाम के लिए कांच की बोतल में गंगाजल भरकर खेत की जमीन में दबा दें, लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.