Budh Ka Rashi Parivartan: ग्रहों के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में अक्सर बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जब ये परिवर्तन एक ज्यादा ग्रहों के चलते हों तो इनकी युति विशेष प्रभाव छोड़ती हैं. ऐसा ही अब कर्क राशि में होने जा रहा है, जहां शनिवार को कर्क राशि में बुध ग्रह गोचर कर चुके हैं और आने वाली 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य भी कर्क राशि(Surya Gochar 2023) में आने वाले हैं, ऐसे में इस राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति का भी निर्माण होगा. लेकिन आज बात करेंगे कर्क में बुध गोचर की, जो आने वाले लगभग 23 दिनों में राशि जातकों पर क्या प्रभाव डालने वाला है.
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है, जिस जातक की कुंडली में बुध मजबूत हो, उस राशि के जातक के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, बुद्धि, व्यापार में सफलता आदि जैसे गुण प्राप्त होते हैं. शनिवार 8 जुलाई की रात 12:05 बजे बुध ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं, इनके गोचर के प्रभाव से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. बुध का गोचर कुछ के लिए अच्छा, तो यह कुछ के लिए नकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.
मेष: इस राशि में बुध ग्रह का गोचर कुंडली के चौथे भाव में हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप आने वाला समय जातकों के के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी देखने को मिलेगी, कार्यक्षेत्र में इसका नकारात्मक परिणाम आपके प्रदर्शन पर असर डालेगा.
मिथुन: इस राशि में बुद्ध ग्रह का गोचर जातकों की कुंडली में दूसरे भाव में हुआ है, जिसके फलस्वरूप आपके जीवन में पारिवारिक कलह की सम्भावना बन रही है. परिवार के लोगों के साथ ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, आर्थिक रूप से भी सुख-सुविधाओं की कमी देखने को मिलेगी. करियर के लिहाज से नौकरी में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, जो आपके कार्यप्रदर्शन को प्रभावित करेंगे.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
सिंह: सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध का गोचर बारहवें भाव में है, जिसके चलते जातकों को परेशानियां हो सकती है. सबसे ज्यादा असर आपके कार्यक्षेत्र और नौकरी पर देखने को मिलेगा. काम में मन नहीं लगेगा, जिससे सहयोगियों से कम्पटीशन मिलेगा. प्रमोशन में भी देरी की आशंका है, प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
वृश्चिक: इस राशि के जातकों की कुंडली में बुध नवें भाव में संचरण कर रहे है, जिसके फलस्वरूप जातकों को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ सकता है. पिता के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो सकता है, इलाज में खर्च, पिता की चिंता तनाव की स्थिति पैदा करेगी. नौकरी में समय चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, कम मेहनत के बाद भी सराहना का अभाव रहेगा. जीवन में काम के चलते तनाव बढ़ेगा.
धनु: बुध का गोचर इस राशि की कुंडली के आठवें भाव में हुआ है, जिसके परिणाम नकारात्मक होने जा रहे हैं. प्रेम जीवन पर असर पड़ेगा, गलतफहमी दूरी बढ़ाएगी. विवाद होने की भी आशंका है, आपसी बातचीत से समस्याएं सुलझाने का प्रयास उचित होगा. करियर के लिहाज से भी आपको अत्यधिक मेहनत के बाद भी उम्मीद अनुसार सराहना का अभाव और टारगेट कार्य को समय पर पूरा लेने में असफलता जैसी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.