भिंड। अक्सर उप चुनाव के समय सर्वाधिक हिंसा भिंड जिले में देखने को मिलती है. उपचुनाव के दिन यहां ईवीएम में तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाएं भी भिंड जिले के चुनाव में आम होती हैं, जिसकी शुरुआत आज मेहगांव विधानसभा के बघोरा गांव में हो चुकी है. यहां बीजेपी के समर्थकों ने बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन में तोड़फोड़ की और बसपा के बैनर फाड़ बीजेपी के पोस्टर लगाए, जिसकी शिकायत के लिए पीड़ित समेत बसपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे, लेकिन 3 घंटे बाद भी शिकायत दर्ज ना होने पर बसपा ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
घटना सोमवार शाम की है. जहां बघोरा ग्राम में बीजेपी के प्रत्याशी ऑफिस भदौरिया जनसभा कर रहे थे इस दौरान जब बसपा का प्रचार वाहन उस इलाके में पहुंचा तो बीजेपी समर्थकों ने बसपा के प्रचार वाहन पर लगे बैनर पोस्टर फाड़ दिए और वाहन चालक के साथ मारपीट कर दोबारा उस इलाके में नहीं आने की धमकी दी.
इतना ही नहीं बीजेपी समर्थकों ने बसपा के प्रचार वाहन पर बीजेपी के पोस्टर भी चिपका दिए. यह ओपीएस भदौरिया के इशारों पर हुआ है, ऐसा आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया है. पीड़ितों के साथ FIR कराने मेहगांव पुलिस थाने में पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने 3 घंटे बाद भी उनकी शिकायत पर एफ आई आर दर्ज नहीं की है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो वे धरने पर बैठ जाएंगे बसपा के मुताबिक इससे पहले 2 दिन पूर्वी इलाके में सभा के दौरान उनके पास कुछ बीजेपी समर्थक आए थे और गाली गलौज करने की कोशिश की गई थी. जिसकी शिकायत भी उन्होंने थाने में की थी.
अब तक वोटिंग के समय विवाद फायरिंग और हिंसा जैसी घटनाएं देखने को मिलती रही हैं. लेकिन इस बार पुलिस ऐसी घटनाओं को नाकाम कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के दावे कर रही है. लेकिन आज के हालात से वह कितना सफल होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.