भिंड। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. लेकिन नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. भिंड से बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. बसपा प्रत्याशी ने बीजेपी के नेताओं पर उनकी छवि को बदनाम करने का आरोप लगाया है. भिंड विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जसवंत पटवारी ने कहा कि असामाजिक तत्व उपचुनाव में उनकी साफ सुथरी छवि को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए.
यशवंत पटवारी ने कहा कि अब उनके बारे में ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा है, कि भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव उन्हें पैसे देकर चुनाव लड़वा रहे हैं, इसके साथ ही यह प्रचार किया जा रहा है कि यशवंत पटवारी मेवाराम के समर्थन में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बसपा प्रत्याशी ने सभी बातों का खंडन किया है. यशवंत पटवारी के मुताबिक उनके खिलाफ दुष्प्रचार नामांकन दाखिल होने के बाद से लगातार पार्टी विरोधी लोग सक्रिय नजर आ रहे हैं.