भिंड । जिले के बरासो थाना क्षेत्र में बहन से दुष्कर्म की शिकायत करने पर चचेरे भाई की आधा दर्जन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक की बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था.
भिंड के बरासो थाना क्षेत्र के ग्राम सटरुपुरा में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की खबर पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के भाई का कहना है कि कुछ रोज पहले दो बदमाशों ने उनकी बहन को जबरन खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही उन्होंने युवती को धमकियां भी दी. यह बात उसने अपने घरवालों को बताई तो दोनों पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. बाद में आरोपियों ने गोली मारकर दुष्कर्म पीड़िता के भाई को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए.
देर शाम मृतक का शव जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन समय ज्यादा होने के चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने की बात से इनकार किया है.