भिंड। जिले के लहार के वार्ड नम्बर 11 में पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है. दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर के DO को नहीं जोड़ा गया है और ना ही टूटा हुआ तार जोड़ कर बिजली की सप्लाई चालू की गई है. पम्प ऑपरेटर द्वारा नगर परिषद को दो दिन पहले जानकारी दे दी गई थी और बिजली विभाग को भी जानकारी भी दे दी गई थी.
दो दिन बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नही हो सकी है. इसलिये वार्ड वासी गर्मी की परेशानी तो झेल ही रहे है. साथ मे पानी की सप्लाई चालू न होने के कारण पीने तक के पानी के लिये तरस रहे है. जानकारी के मुताबिक वार्ड 11 में स्थित पम्प हाउस की बिजली की सप्लाई जिस ट्रांसफार्मर से है उस ट्रांसफार्मर पर दो दिन पहले मोर आ कर बैठ गया था.
मोर के आकर बैठने के बाद करेंट लगने से मोर की मौत तो हो ही गई थी. साथ में ट्रांसफार्मर का DO भी चला गया था और एक तार टूट जाने से वार्ड 11 की पानी के पम्प के बिजली सप्लाई भी बन्द हो गई थी.