ETV Bharat / state

दो दिन से नहीं जुड़ा टूटा बिजली का तार, बिना बिजली पानी के रह रहे लोग - carelessness of power company

भिंड के लहार में मोर के बिजली के तार पर बैठने से टुट गया था. जिसके बाद से लोगों के घरों में बिजली की सप्लाई भी बंद हो गई थी. जिसका अब तक निराकरण नहीं किया गया है. दो दिन से लोग बिना बिजली पानी के बैठे है.

unfixed wire of electricity
बिजली का टुटा तार
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:28 AM IST

भिंड। जिले के लहार के वार्ड नम्बर 11 में पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है. दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर के DO को नहीं जोड़ा गया है और ना ही टूटा हुआ तार जोड़ कर बिजली की सप्लाई चालू की गई है. पम्प ऑपरेटर द्वारा नगर परिषद को दो दिन पहले जानकारी दे दी गई थी और बिजली विभाग को भी जानकारी भी दे दी गई थी.

दो दिन बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नही हो सकी है. इसलिये वार्ड वासी गर्मी की परेशानी तो झेल ही रहे है. साथ मे पानी की सप्लाई चालू न होने के कारण पीने तक के पानी के लिये तरस रहे है. जानकारी के मुताबिक वार्ड 11 में स्थित पम्प हाउस की बिजली की सप्लाई जिस ट्रांसफार्मर से है उस ट्रांसफार्मर पर दो दिन पहले मोर आ कर बैठ गया था.

मोर के आकर बैठने के बाद करेंट लगने से मोर की मौत तो हो ही गई थी. साथ में ट्रांसफार्मर का DO भी चला गया था और एक तार टूट जाने से वार्ड 11 की पानी के पम्प के बिजली सप्लाई भी बन्द हो गई थी.

भिंड। जिले के लहार के वार्ड नम्बर 11 में पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है. दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर के DO को नहीं जोड़ा गया है और ना ही टूटा हुआ तार जोड़ कर बिजली की सप्लाई चालू की गई है. पम्प ऑपरेटर द्वारा नगर परिषद को दो दिन पहले जानकारी दे दी गई थी और बिजली विभाग को भी जानकारी भी दे दी गई थी.

दो दिन बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नही हो सकी है. इसलिये वार्ड वासी गर्मी की परेशानी तो झेल ही रहे है. साथ मे पानी की सप्लाई चालू न होने के कारण पीने तक के पानी के लिये तरस रहे है. जानकारी के मुताबिक वार्ड 11 में स्थित पम्प हाउस की बिजली की सप्लाई जिस ट्रांसफार्मर से है उस ट्रांसफार्मर पर दो दिन पहले मोर आ कर बैठ गया था.

मोर के आकर बैठने के बाद करेंट लगने से मोर की मौत तो हो ही गई थी. साथ में ट्रांसफार्मर का DO भी चला गया था और एक तार टूट जाने से वार्ड 11 की पानी के पम्प के बिजली सप्लाई भी बन्द हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.