भिंड। रक्तदान महादान माना जाता है, लेकिन कोरोना संकट में लॉकडाउन का एक बड़ा प्रभाव मरीजों पर पड़ रहा है. खासकर सर्जरी से जुड़े मरीज, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है. ऐसे लोगों की मदद के लिए एक बार फिर संजीवनी रक्तदान संगठन आगे आया और एक बुजुर्ग महिला के पथरी के ऑपरेशन के लिए जरूरत पड़ने पर इस संगठन के जरिए भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि आज के समय में हमे लॉकडाउन का पालन तो करना ही है, लेकिन सामाजिक सरोकार के लिए हमें रक्तदान जैसे काम के लिए बेझिझक, सावधानी बरतते हुए आगे आना चाहिए. ऐसे समय में संजीवनी रक्तदान संगठन द्वारा की जा रही मदद की भी उन्होंने तारीफ की.
बता दें कि भिंड जिले में इस समय संजीवनी रक्तदान समूह और नवजीवन सहायतार्थ संगठन नाम से दो बड़े रक्तदान संगठन काम कर रहे हैं. जो किसी भी मरीज के रक्त की आवश्यकता होने पर तुरंत एक्टिव हो जाते हैं और रक्तदाताओं को कॉल कर उनसे रक्तदान की अपील करते हैं. जिले के रक्तदान समूह में से कई रक्तदाता जुड़े हुए हैं जो महज एक कॉल पर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं.