भिंड। प्रदेश में लगातार यूरिया की मांग बढ़ती जा रही है, लेकिन किसानों को अब तक ये नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर भिंड के मिहोना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने झूठे वादे करके किसानों से वोट लिया है और किसानों को आज तक गेहूं तक का बोनस नहीं दिया गया है. धरना-प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ मुर्दाबाद के भी नारे लगाए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर झूठे वादे करके किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.