भिंड। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल मिहोना के अध्यक्ष विकास बौहरे के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. मिहोना में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए शहर के मेन बाजार पर पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओ ने नारे भी लगाए. प्रदेशभर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरोध में कई जगह पुतला फूंका गया है.
विकास बौहरे ने कहा कि 'कमलनाथ जब केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे. तब चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती की थी. जिससे भारतीय कुटीर एवं लघु उद्योग चौपट हो गए. इस प्रकार कमलनाथ ने हमारे भारतीय व्यापार को चौपट करने का अपराध किया था. इस वजह से हम सब भाजपा कार्यकर्ता उनका पुतला दहन कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आगामी उपचुनाव में कमलनाथ और कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लहार रामकुमार महाते, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिहोना सन्तोष बौहरे, विनोद चौधरी और मिहोना मंडल के दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें, मध्यप्रदेश में चीन के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केंद्र में मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने आर्थिक मोर्चे पर चीन की मदद की थी. इसको लेकर बीजेपी अब कमलनाथ और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. जिसके चलते भिंड़ में भी कमलनाथ का पुतला दहन किया गया.