भिंड। राजगढ़ में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर द्वारा मारपीट करने के विरोध में बीजेपी ने प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भिंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. प्रदर्शन में बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह भी शामिल हुए.
हाल ही में बीजेपी की रैली के दौरान राजगढ़ में कलेक्टर द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हाथ उठाने का मामला तूल पकड़ गया है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार को बीजेपी ने रैली निकालकर घटना का विरोध जताया है. इसी क्रम में भी भिंड में भी बीजेपी की जिला इकाई ने प्रदर्शन रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस रैली का प्रतिनिधित्व बीजेपी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह ने किया. भिंड जिला जेल से शुरू हुई रैली कलेक्ट्रेट पर जाकर खत्म हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की.
इस दौरान राजगढ़ में हुई घटना को निंदनीय बताते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी को इस तरह किसी पर हाथ उठाना नहीं चाहिए. वहीं उन्होंने कहा एंटीमा पीएसएल के तहत कार्रवाई के नाम पर बीजेपी नेताओं को प्रदेश भर में टारगेट किया जा रहा है. साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान ही मौके पर पहुंचे. कलेक्टर को बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपकर राजगढ़ कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग भी की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे.
सवाल-जवाब के दौरान ही जब रुस्तम सिंह से बुधवार को ब्यावरा में हुई बीजेपी की एक सभा में पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव द्वारा राजगढ़ कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले पर जवाब चाहा तो बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह की मीडिया से तीखी बहस हो गई. वे कहने लगे कि हमारे नेता ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. आप लोग जबरन मामला खींच रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.