भिंड। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम चंबल एक्सप्रेस वे के पुराने डीपीआर को लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के नए डीपीआर में भिंड का नाम हटाए जाने के फैसले का विरोध किया है.
बीजेपी नेता अर्पित मुदगल ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश से राजस्थान और उत्तरप्रदेश को जोड़ने के उद्देश्य से चंबल एक्सप्रेस प्रस्तावित किया गया था. जिसमें 62 किलोमीटर का रास्ता भिंड जिले में बनना था. लेकिन नए डीपीआर के अनुसार भिंड का हिस्सा खत्म कर भिंड का नाम एक्सप्रेस वे से बाहर कर दिया गया है. बीजेपी नेता ने इसे गलत ठहराया.