भिंड। बिजली विभाग दबोह के द्वारा नगर में जमकर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है. जहां सिर्फ दस मिनट के लिए बिजली आती है और दो घंटे तक गायब रहती है. जिसको लेकर शनिवार को भाजपा नेताओं ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अशोक डाबर को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से अघोषित विद्युत कटौती, आंकलित खपत के बिल और कर्मचारियों की लापरवाही की बात कही गई है.
भाजपा ने ज्ञापन में विद्युत विभाग को सात दिन का समय दिया गया है. भाजपा ने कहा है कि यदि इन अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन सड़क पर उतर कर धरना प्रर्दशन करना किया जाएगा. पूर्व में भी नगर के युवाओं ने कनिष्ठ यंत्री को एक ज्ञापन दिया था. लेकिन विभाग के उदासीन अधिकारियों के द्वारा अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है.
ज्ञापन देने वालों में प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुरचानीया, शिवकुमार गोस्वामी, पूर्व पार्षद जसवंत दौहरे, राजा यादव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.