भिंड। देशभर में जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करवाने पर लोग पुलिस का सम्मान कर रहे हैं. भिंड के मेहगांव में भी बीजेपी नेता ओपीएस भदौरिया ने पुलिस स्टाफ का सम्मान किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
![Distancing of the blast took off in the honor ceremony of policemen organized by BJP leader OPS Bhadoria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-04-poorv-vidhayak-pkg-7206787_16042020223334_1604f_1587056614_87.jpg)
कुछ ही देर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद भदौरिया ने मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि, किसी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं किया गया, सभी लोग पर्याप्त दूरी पर खड़े थे. लेकिन फोटो एंगल की वजह से इस तरह का कन्फ्यूजन हुआ है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, वे जहां भी जाते हैं अपने कार्यकर्ताओं से और लोगों से अपील करते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंस बराबर मेंटेन करें, क्योंकि कोरोना से लड़ने का यही एकमात्र उपाय है. मेहगांव से पूर्व विधायक रहे ओपीएस भदौरिया कांग्रेस के बागी विधायक थे, जिन्होंने हाल ही में सिंधिया के समर्थन में बीजेपी का दामन थामा है.