भिंड। गोहद में लोगों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार नगर पालिका के कर्मचारी ही खिलवाड़ करते कैमरे में कैद हुए हैं. सोशल मीडिया पर भिंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुल से ट्रैक्टर में भरे मृत गौवंश के शव नदी में फेंके जा रहे थे. पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो गोहद नगर पालिका क्षेत्र का है. जिसमें नजर आ रहा ट्रैक्टर भी नगर पालिका परिषद गोहद का है. नगर पालिका कर्मचारी ही गौवंश के शव वेसली नदी पर बने छोटे पुल से फेंक रहे हैं. (bhind viral video)
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: इन दिनों जानवरों से जानवरों में फैलने वाला लंपी वायरस कहर बना हुआ है. ऐसे में नदी में डाले गए मवेशियों के शव लंपी वायरस से ग्रसित होने से इसका असर नदी का पानी पीने वाले जानवरों और इंसानों पर भी पड़ सकता है? इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर यूपीएस कुशवाह ने कहा कि लंपी जानवरों में फैलता है. इंसानों के संपर्क में आने की परिस्थिति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए डेढ़ महीने की छुट्टी पर होने की बात कही. वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गोयल ने भी इस बात का ज्ञान ना होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. (workers threw dead animals in river )
दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई: गोहद में लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका सीएमओ सतीश कुमार दुबे ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका के दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. साथ ही लापरवाही को लेकर अन्य सभी ड्राइवर और कर्मचारियों को भी हिदायत दी गई है. इस मामले में सीएमओ ने कहा की मृत गौवंश लंपी वायरस से ग्रसित नहीं थे. सड़क हादसों का शिकार हुए थे वह मवेशी. इस तरह के मवेशियों को नगर के केशव पार्क की जमीन पर इकट्ठा कर गड्ढा बनाकर दफनाने की व्यवस्था की गई है. लंपी वायरस से मवेशियों की मौत का अब तक कोई मामला गोहद क्षेत्र में नहीं आया है. (viral video gohad nagar palika)(workers threw dead animals in river in mp)