भिंड। शहर से गुजरा नेशनल हाईवे 719 को अगर मौत का हाईवे कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. आए दिन यहां हाईवे पर वहां दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, जिनमें कई लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. एक बार फिर इस नेशनल हाईवे पर जिले के गोहद इलाके में सड़क हादसे में ड्राइवर समेत चार युवकों की मौत की खबर आई है.
जालौन से माल खरीदने आये थे व्यापारी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जालौन में रहने वाले नाजिम लोहे के बक्से का कारोबारी था, जो अपने बेटे निहाल के साथ शुक्रवार को ग्वालियर से बक्से बनाने के लिए लोहे की चादर खरीदने अपने बोलेरो पिकअप वाहन से आया था. उसके साथ उसका बेटा निहार और उसके साथी अबूबकर, इरशाद और मोहम्मद अली भी थे साथ ही ड्राइवर इरशाद का जीजा राजू गाड़ी चला कर लाया था.
टायर फटने से पेड़ से टकराई पिकअप: ग्वालियर से माल लेने के बाद जब वे वापस जालौन लौट रहे थे, तभी भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव के पास से अचानक पिकअप का टायर फट गया. जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में उतर गई और पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
हादसे में चार की गई जान: इस हादसे में गाड़ी में पीछे बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ड्राइवर समेत अन्य पांचों गंभीर घायल थे. हादसा देख राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस और डाइल 100 पर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को गोहद अस्पताल लाया गया. जहां रास्ते में एक और घायल की भी मौत हो गई थी. बाकी चारों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान दो और युवकों ने अपना दम तोड़ दिया. इस हादसे में अबूबकर, निहाल, मोहम्मद अली और इरशाद की जान चली गई.
मृतकों के शव ले गये परिजन: थाना गोहद चौराहा टीआई प्रदीप कुमार सोनी ने कहा कि "घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को मृतकों के परिजन उत्तरप्रदेश से आकर उनके शव अपने साथ ले गये हैं, वहीं पिकअप में सवार नाजिम और ड्राइवर राजू का इलाज ग्वालियर अस्पताल में जारी है.