भिंड। असल में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के जरिए यूपी के इटावा से या इटावा से एमपी अनेजाने के लिये अब तक राष्ट्रीय राजमार्ग 719 सबसे सुगम रास्ता था. लेकिन इस हाईवे पर बना चंबल नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत कार्य बीते 8 जून से बंद है, जिस पर इटावा कलेक्टर ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है. वहीं अब इसी रूट का दूसरा पुल जो भिंड के डिडी गांव से गुजरी क्वारी नदी पर बना हुआ है, उसे भी खस्ता हालत के चलते बंद करने का फैसला भिंड जिला प्रशासन ने लिया है.
दो हफ्तों के लिए लगाया प्रतिबंध: क्वारी नदी पर बने पुल को लगभग 65 वर्ष का समय गुजर चुका है जिसकी वजह से अब ये खस्ता हालत में हैं और इस पुल पर कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे किसी बड़ी अनहोनी से बचाव के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भिंड कलेक्टर ने विधानसभा मतगणना से पहले ही इस पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं. हालांकि यह प्रतिबंध 27 नवम्बर से 10 दिसंबर तक ही रहने वाला है. वहीं हल्के वाहनों के लिये पुल से आवागमन की छूट रहेगी.
सफर, दूरी और परेशानी यात्रियों के लिए तीनों बढ़ीं: पहले ही चंबल पुल के बंद होने से भिड़, इटावा आने जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ी हुई है, क्योंकि जून में बंद हुआ पुल अक्टूबर में शुरू होना था जो आज तक शुरु नहीं हो सका है. ऐसे में यात्रियों को दूसरे रूट से 50 किलोमीटर घूम कर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. लेकिन अब क्वारी पुल बंद होने से बस का सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई है क्योंकि इस वजह से अब बस यात्रियों को इटावा जाने के लिए 30 से चालीस किलोमीटर और सफर तह करना पड़ेगा. जिसकी वजह से 35 किलो मीटर की दूरी के लिए अब उन्हें 90 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. वह भी अगर कोई बस ऑपरेटर चकरनगर होते हुए इटावा जाने को तैयार हो. नहीं तो भिंड और इटावा कानपुर आने जाने वाले यात्रियों को जालौन बॉर्डर से होते हुए इटावा आना पड़ेगा जिसके लिये सफर 120 किलो मीटर बैठेगा.
Also Read: |
क्यों बंद किया गया क्वारी पुल: जिला प्रशासन के मुताबिक, भिड़ इटावा मार्ग पर क्वारी नदी पर बने पुल में वाहन आवागमन के दौरान अधिक कंपन होने के समस्या देखी गई जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ रही है. इसी के चलते इस सेतु का तकनीकी परीक्षण मोबाईल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट (MBIU) के माध्यम से कराया गया. जिसके बाद परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर पुल में मरम्मत कार्य करना अतिआवश्यक बताया गया है, जिसे देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन: प्रतिबंध के दौरान भिंड और फूप के बीच भी प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग या कहें मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था की है. जिसके तहत अब इटावा से भिंड की ओर आने वाले वाहन फूप से ऊमरी–भिण्ड या फूप से सूरपूरा-प्रतापपुरा-भिंड की ओर जायेंगे. वहीं भिंड से इटावा की ओर जाने वाले वाहन भिंड -ऊमरी-कनावर-फूप अथवा भिंड-प्रतापपुरा-सूरपुरा-फूप की ओर होते हुए जा सकेंगे. हालांकि इसमें लगने वाला समय रूट पर ट्रैफिक के अनुसार तय होगा.