भिंड। लॉकडाउन के बीच प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीन जिलों में जरूरी सामान जैसे किराना, सब्जी आदि की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. इस दौरान सरकार ने कुछ गाइडलाइन और नियम जारी किए हैं उसी का पालन करते हुए दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकते हैं.
इसी के चलते लहार थाना प्रभारी ने थाने में सभी दुकानदारों और व्यापारियों के साथ मीटिंग की थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मंगलवार सुबह शहर में जाकर लाउडस्पीकर के जरिए सभी को इन नियमों के बारे में बताया और इनका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने ने ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने की अपील की और साथ ही अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा. वहीं आदेशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही.