ETV Bharat / state

भिंड में कालाबाजारीः पुलिस ने पकड़ी 640 बोरी अवैध DAP, किसानों को महंगे दामों पर बेच रहे थे खाद माफिया - भिंड में डीएपी की किल्लत

जिले में बीते एक महीने से डीएपी खाद की किल्लत के चलते मुनफा खोर व्यापारी सक्रिय हो कर 300 रुपये 400 अधिक मूल्य में डीएपी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. मुनाफा खोरी की लगातार सूचना पर खाद माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए छापामार कार्रवाई की.

dap compost
डीएपी खाद
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:19 PM IST

भिंड। डीएपी खाद की किल्लत के बीच भिंड जिले में एक बार फिर खाद की कालाबाजारी (Black marketing of DAP) पर पुलिस का डंडा चला है. जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में पुलिस (Bhind Police) ने कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से अवैध रूप से एकत्रित की हुई करीब 640 बोरी DAP खाद बरामद की है. इससे पहले भी जिला पुलिस इसी तरह कालाबाजारी के लिए गोदामों में भारी मात्रा में एकत्रित की गई DAP और यूरिया खाद बरामद कर चुकी है.

भिंड में हो रही कालाबाजारी.

महंगा खाद बेचे जाने के सूचना पर पहुंची पुलिस
आज एक बार फिर गोरमी थाना पुलिस ने खाद माफिया सरबीर नरवरिया के खाद गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 640 बोरी डीएपी जब्त की हैं. मुनाफा खोर व्यापारी 1200 रुपये की डीएपी की बोरी 1500 रुपये में बेच रहे थे. सूचना मिलने पर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा एवं नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने गोरमी कस्बे के सिलोली रोड पर खाद के अवैध गोदाम पर कार्रवाई की. यहां 640 बोरी डीएपी खाद की जब्त की गईं. आगे की कार्रवाई के लिए जब्त खाद को कृषि विभाग के एसएडीओ अभिमन्यु पांडये के सुपुर्द कर दिया.

MP में 50 फीसदी अलसी की खेती, फिर भी समर्थन मूल्य तय नहीं

गौरतलब है कि इससे पहले भी गोरमी पुलिस ने हफ्ता भर पहले गोरमी एक खाद गोदाम से 130 बोरी DAP बरामद हुईं थीं. उसके बाद जिले भर में सोलह अक्टूबर को एक साथ आधा दर्जन स्थानों जिनमे ऊमरी, फूप, देहात भिण्ड, मुहांड (नयागांव), प्रतापपुरा थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में डीएपी खाद की 266 बोरी और 700 से अधिक बोरी यूरिया खाद जप्त कर, बिभिन्न थानों में आधा दर्जन मुनाफा खोरों पर मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस की इस कार्यवाही से मुनाफाखोरों में हड़कंप मचा हुआ है

भिंड। डीएपी खाद की किल्लत के बीच भिंड जिले में एक बार फिर खाद की कालाबाजारी (Black marketing of DAP) पर पुलिस का डंडा चला है. जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में पुलिस (Bhind Police) ने कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से अवैध रूप से एकत्रित की हुई करीब 640 बोरी DAP खाद बरामद की है. इससे पहले भी जिला पुलिस इसी तरह कालाबाजारी के लिए गोदामों में भारी मात्रा में एकत्रित की गई DAP और यूरिया खाद बरामद कर चुकी है.

भिंड में हो रही कालाबाजारी.

महंगा खाद बेचे जाने के सूचना पर पहुंची पुलिस
आज एक बार फिर गोरमी थाना पुलिस ने खाद माफिया सरबीर नरवरिया के खाद गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 640 बोरी डीएपी जब्त की हैं. मुनाफा खोर व्यापारी 1200 रुपये की डीएपी की बोरी 1500 रुपये में बेच रहे थे. सूचना मिलने पर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा एवं नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने गोरमी कस्बे के सिलोली रोड पर खाद के अवैध गोदाम पर कार्रवाई की. यहां 640 बोरी डीएपी खाद की जब्त की गईं. आगे की कार्रवाई के लिए जब्त खाद को कृषि विभाग के एसएडीओ अभिमन्यु पांडये के सुपुर्द कर दिया.

MP में 50 फीसदी अलसी की खेती, फिर भी समर्थन मूल्य तय नहीं

गौरतलब है कि इससे पहले भी गोरमी पुलिस ने हफ्ता भर पहले गोरमी एक खाद गोदाम से 130 बोरी DAP बरामद हुईं थीं. उसके बाद जिले भर में सोलह अक्टूबर को एक साथ आधा दर्जन स्थानों जिनमे ऊमरी, फूप, देहात भिण्ड, मुहांड (नयागांव), प्रतापपुरा थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में डीएपी खाद की 266 बोरी और 700 से अधिक बोरी यूरिया खाद जप्त कर, बिभिन्न थानों में आधा दर्जन मुनाफा खोरों पर मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस की इस कार्यवाही से मुनाफाखोरों में हड़कंप मचा हुआ है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.