भिंड(Bhind)। एक मजनू की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीब आधा दर्जन युवक एक मजनू की बुरी तरह लाठी और चप्पलों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी काफी दिनों से एक युवती को मोबाइल पर मैसेज कर बार-बार परेशान कर रहा था. जिसके बाद युवती ने अपने परिचितों को इस संबंध में जानकारी दी. मामले की जानकारी के बाद आधा दर्जन युवकों ने मजनू की बीच सड़क पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
युवती को मैसेज कर परेशान कर रहा था मजनू
वायरल वीडियो भिंड के लहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रावतपुरा सानी रोड पर एक मजनू के साथ मारपीट की घटना हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी युवक कुछ दिनों से लहार क्षेत्र के एक गांव में रहने एक युवती को मोबाइल पर बार-बार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. जिसके बाद युवती ने इस बात की जानकारी अपने जान-पहचान वालों को दे दी. जिसके बाद आरोपी को पकड़कर कुछ युवकों ने बुरी तरह बीच सड़क में पीट दिया.
बीच सड़क पर लाठी-चप्पलों से पिटाई
जानकारी के मुताबिक, करीब 7 दिनों से आरोपी इसी तरह युवती को परेशान कर रहा था. जिसके बाद युवती के परिचित युवकों ने आरोपी से बात की. इस दौरान दोनों पक्ष में थोड़ी बहस हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को मिलकर देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद मजनू युवक को मिहोना इलाके में मिलने बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचा. युवती पक्ष के लोग जब वापस लौट रहे थे, तभी मजनू रावतपुरा सानी मोड पर मिल गया.
मौत वाली सेल्फी: धुआंधार पर ले रहे थे सेल्फी, पैर फिसलने से दोनों बहे, सर्च अभियान जारी
फिर क्या था, युवकों ने उसे पकड़कर पहले तो जमकर थप्पड़ों की बारिश की, फिर बीच सड़क पर उसे लाठी और चप्पलों से पीटने लगे. इस दौरान पिटाई का यह वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.