ETV Bharat / state

बारिश में सरकारी वाहन छोड़ औचक निरीक्षण करने पैदल अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, डॉक्टर मिले नदारद तो दी ऐसी चेतावनी कि सबके उड़े होश - भिंड कलेक्टर

जिस भिंड जिला अस्पताल का नाम कायाकल्प में प्रदेश में अव्वल नंबर पर रहा, आज भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहां मूल उद्देश्य स्वास्थ्य व्यस्थाओं से लेकर चिकित्सकों के हाल तक की पोल उस वक़्त खुल गई जब भिंड के नवागत कलेक्टर अचानक गाड़ी छोड़ कर पैदल जिला अस्पताल जा पहुंचे.

Bhind news
भिंड जिला अस्पताल में कलेक्टर का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 12:54 PM IST

भिंड जिला अस्पताल में कलेक्टर का निरीक्षण

भिंड। बारिश के सीजन में मरीज़ों की संख्या बढ़ जाती है ऊपर से सरकारी अस्पतालों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं कहीं डॉक्टर कम हैं और कई जगह डॉक्टर होने के बाद भी अस्पताल समय से नहीं पहुचते और परेशानी बेचारे मरीज और उनके परिजन को भुगतना पड़ती है. इन बातों के मद्देनजर भिंड जिला अस्पताल के हालत का औचक निरीक्षण करने भिंड के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे. यहां सामने आईं अस्पताल की अनियमितताओं पर कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर लताड़ भी लगायी.

सरकारी वाहन छोड़ पैदल पहुंचे अस्पताल: कलेक्टर साहब के आने की किसी को भनक ना लगे इसके लिए अपना सरकारी वाहन भी सड़क स्थित मेन गेट के बाहर ही छोड़ बारिश में जिला अस्पताल पैदल पैदल ही जा पहुंचे. अचानक उन्हें देख प्रबंधन चौक गया. कलेक्टर ने अस्पताल के अलग अलग वार्डों का निरीक्षण किया, जब ओपीडी की बात आयी तो कुछ अस्पताल स्टाफ नदारद थे कुछ डॉक्टर भी गायब मिले. कलेक्टर ने अटेंडेंस के लिए लगायी फिगर मशीन भी चेक करायी तो ड्यूटी से नदारद मिले जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी बचाव के उद्देश्य सफाई देते नजर आए.

Also Read

कलेक्टर की दो टूक: अस्पताल प्रबंधन के रवैये पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फटकार लगाते हुए लापरवाही बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी दी. साथ ही साफ लफ़्जो दो टूक कह दिया है कि उनके औचक निरीक्षण इसी तरह होते रहेंगे वे कभी अचानक आयेंगे और यहां के हालातों जायजा लेंगे, अगर कोई भी लापरवाही सामने आयी तो सख्त कार्रवाई होगी. आज पहली बार था इसलिए सिर्फ वॉर्निंग दी जा रही है यदि दोबारा इस तरह के हालत पाये गये तो सरकारी कार्रवाई से भी पीछे नहीं रहेंगे.

भिंड जिला अस्पताल में कलेक्टर का निरीक्षण

भिंड। बारिश के सीजन में मरीज़ों की संख्या बढ़ जाती है ऊपर से सरकारी अस्पतालों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं कहीं डॉक्टर कम हैं और कई जगह डॉक्टर होने के बाद भी अस्पताल समय से नहीं पहुचते और परेशानी बेचारे मरीज और उनके परिजन को भुगतना पड़ती है. इन बातों के मद्देनजर भिंड जिला अस्पताल के हालत का औचक निरीक्षण करने भिंड के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे. यहां सामने आईं अस्पताल की अनियमितताओं पर कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर लताड़ भी लगायी.

सरकारी वाहन छोड़ पैदल पहुंचे अस्पताल: कलेक्टर साहब के आने की किसी को भनक ना लगे इसके लिए अपना सरकारी वाहन भी सड़क स्थित मेन गेट के बाहर ही छोड़ बारिश में जिला अस्पताल पैदल पैदल ही जा पहुंचे. अचानक उन्हें देख प्रबंधन चौक गया. कलेक्टर ने अस्पताल के अलग अलग वार्डों का निरीक्षण किया, जब ओपीडी की बात आयी तो कुछ अस्पताल स्टाफ नदारद थे कुछ डॉक्टर भी गायब मिले. कलेक्टर ने अटेंडेंस के लिए लगायी फिगर मशीन भी चेक करायी तो ड्यूटी से नदारद मिले जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी बचाव के उद्देश्य सफाई देते नजर आए.

Also Read

कलेक्टर की दो टूक: अस्पताल प्रबंधन के रवैये पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फटकार लगाते हुए लापरवाही बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी दी. साथ ही साफ लफ़्जो दो टूक कह दिया है कि उनके औचक निरीक्षण इसी तरह होते रहेंगे वे कभी अचानक आयेंगे और यहां के हालातों जायजा लेंगे, अगर कोई भी लापरवाही सामने आयी तो सख्त कार्रवाई होगी. आज पहली बार था इसलिए सिर्फ वॉर्निंग दी जा रही है यदि दोबारा इस तरह के हालत पाये गये तो सरकारी कार्रवाई से भी पीछे नहीं रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.