ETV Bharat / state

Bhind News: नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अफसरों के साथ की बैठक, 2023 के चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण पर की चर्चा - संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्टर पद पर संभाला पदभार

भिंड के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई.

Sanjeev Shrivastava took charge as bhind collector
भिंड कलेक्टर के रूप में संजीव श्रीवास्तव ने पदभार किया ग्रहण
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:55 PM IST

भिंड। जिले के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वे अब तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड और आयुक्त रोजगार एवं उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण भोपाल में पदस्थ थे. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अफसरों से कर्मचारियों के साथ मुलाकात की. साथ में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान एसपी, एडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने बैठक में सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Bhind New collector Sanjeev Srivastava
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

मिलेगी अफसरों को ट्रेनिंगः विधानसभा निर्वाचन साल के अंत में नवम्बर 2023 में सम्पन्न होना है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा नए निर्देश जारी किए है. भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले के समस्त सेक्टर अफसर विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिंड, लहार, मेहगांव एवं गोहद को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण सोमवार को जिला पंचायत भिंड के सभागार में आयोजित किया गया है. इस प्रशिक्षण में पहली पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटेर, भिंड, गोहद अजा और द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे लहार एवं मेहगांव के सेक्टर अफसर एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इन जनहितैषी योजनाओं की ली जानकारीः वहीं, कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत पंजीयन की कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत पेंडिंग कैश एवं पेंडिंग पेमेंट के संबंध में भी जानकारी ली और 15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में चर्चा की. उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन की जनहितैषी योजनाओं को प्राथमिकता से लें और संबंधित अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें. इसके साथ उन्होंने विकास पर्व, लाडली बहना योजना, जल जीवन मिशन, संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजना व अभियान, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिंदु, सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की.

Bhind New collector Sanjeev Srivastava
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

ये भी पढ़ें :-

कलेक्टर ने इन प्रशासनिक पदों पर दी सेवाएंः भिंड के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव 2011 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके पूर्व डिप्टी कलेक्टर बैतूल, आवंटन अधिकारी सम्पदा निदेशालय, एसडीएम छतरपुर, जिला उप प्रबंधक डीपीआईपी रायसेन, एसडीएम बैतूल, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, उप सचिव श्रम, उप सचिव जनजाति कार्य, उप सचिव चिकित्सा शिक्षा, उप सचिव गृह, कलेक्टर उमरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड और आयुक्त रोजगार एवं उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण भोपाल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

भिंड। जिले के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वे अब तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड और आयुक्त रोजगार एवं उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण भोपाल में पदस्थ थे. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अफसरों से कर्मचारियों के साथ मुलाकात की. साथ में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान एसपी, एडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने बैठक में सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Bhind New collector Sanjeev Srivastava
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

मिलेगी अफसरों को ट्रेनिंगः विधानसभा निर्वाचन साल के अंत में नवम्बर 2023 में सम्पन्न होना है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा नए निर्देश जारी किए है. भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले के समस्त सेक्टर अफसर विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिंड, लहार, मेहगांव एवं गोहद को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण सोमवार को जिला पंचायत भिंड के सभागार में आयोजित किया गया है. इस प्रशिक्षण में पहली पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटेर, भिंड, गोहद अजा और द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे लहार एवं मेहगांव के सेक्टर अफसर एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इन जनहितैषी योजनाओं की ली जानकारीः वहीं, कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत पंजीयन की कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत पेंडिंग कैश एवं पेंडिंग पेमेंट के संबंध में भी जानकारी ली और 15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में चर्चा की. उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन की जनहितैषी योजनाओं को प्राथमिकता से लें और संबंधित अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें. इसके साथ उन्होंने विकास पर्व, लाडली बहना योजना, जल जीवन मिशन, संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजना व अभियान, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिंदु, सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की.

Bhind New collector Sanjeev Srivastava
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

ये भी पढ़ें :-

कलेक्टर ने इन प्रशासनिक पदों पर दी सेवाएंः भिंड के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव 2011 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके पूर्व डिप्टी कलेक्टर बैतूल, आवंटन अधिकारी सम्पदा निदेशालय, एसडीएम छतरपुर, जिला उप प्रबंधक डीपीआईपी रायसेन, एसडीएम बैतूल, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, उप सचिव श्रम, उप सचिव जनजाति कार्य, उप सचिव चिकित्सा शिक्षा, उप सचिव गृह, कलेक्टर उमरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड और आयुक्त रोजगार एवं उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण भोपाल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.