भिंड (Bhind News)। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कई बार सवाल उठे हैं, लेकिन अब जिला अस्पताल के जरिए इन समस्याओं को दूर करने की उम्मीद जागी है. जल्द ही भिंड जिला अस्पताल में 100 बिस्तर और बढ़ाए जाएंगे. लोगों को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी, और क्या होंगे फायदे? यह जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें...
भिंड में सरकारी अस्पतालों की संख्या
पूरे देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लाखों स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, जो ग्राम स्तर से लेकर जिला अस्पतालों तक हैं. इन व्यवस्थाओं में सुधार और विस्तार के लिए भी सरकारों द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. भिंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने 1 जिला अस्पताल, 1 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 190 उप-स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं. जहां जिले की 20 लाख से ज्यादा जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.
एक ही स्थान पर होंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
सबसे ज्यादा सौगातें भिंड जिला अस्पताल (Bhind District Hospital) को मिलने जा रही हैं. नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) की ओर से भिंड जिला अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार बड़े स्तर पर किया जा रहा है. जिसके लिए जिला अस्पताल स्थित लॉन्ड्री रूम के पास खाली पड़े मैदान में एक नए अस्पताल भवन का निर्माण प्रस्तावित हुआ है. यह भवन आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से भरपूर होगा. साथ ही वर्तमान व्यवस्थाओं के उलट इस नए अस्पताल में कई सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.अनिल गोयल के मुताबिक, इस नए भवन में सभी वॉर्ड दोगुने पैमाने पर काम कर सकेंगे.
नए भवन में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
वर्तमान में जिला अस्पताल में 300 बिस्तर की व्यवस्था है. जहां एक बिल्डिंग में ICU, SNCU, 6-बेड लेबर रूम, लेबर वार्ड बर्न यूनिट, सर्जिकल, मेडिकल, बच्चा वार्ड, जनरल और प्राइवेट वॉर्ड, ब्लड बैंक और X-ray की व्यवस्था है. वहीं एक अन्य बिल्डिंग में आकस्मिक चिकित्सा, OPD ऑपरेशन थिएटर, ट्रामा सेंटर और ब्लड टेस्टिंग लैब है. लेकिन स्वीकृत नया अस्पताल भवन तीन मंजिला बनाया जा रहा है. इस भवन में बेहतर ICU, SNCU, EVC, PNC, ANC, Lab, सुमन कक्ष, DEIC यूनिट, नई OPD, बच्चा वार्ड और 12- बेड लेबर रूम की सुविधा मिलेगी. सिविल सर्जन के मुताबिक, वार्ड और अन्य सुविधाएं इस नए अस्पताल भवन में दोगुनी क्षमता वाले होंगे.
छावनी बना बीजेपी विधायक का बंगला, रामेश्वर शर्मा ने रामधुन के लिए दिग्विजय सिंह को दिया था न्यौता
गंभीर हालातों में 600 मरीजों को मिलेगा इलाज
डॉ. अनिल गोयल ने यह भी बताया की लेबर रूम, बच्चा वार्ड और SNCU जैसी सुविधाओं को नए भवन में शिफ्ट किए जाने से ये कक्ष भी खाली हो जाएंगे. ऐसे में उन्हें भी अतिरिक्त वार्ड मिल जाएंगे. जिनमें अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर मरीजों को और भी सुविधाजनक माहौल मिल सकेगा. वर्तमान में जहां जिला अस्पताल 300 बिस्तर का है लेकिन जनसंख्या के हिसाब से यहां आम दिनों में भी कम से कम 400-450 मरीज भर्ती रहते हैं. ऐसे में 100 बिस्तर का विस्तार होने से आने वाले समय में बदतर हालत में भी डाक्टर्स एक समय पर कम से कम 600 मरीजों को इलाज दिया जा सकेगा.
बस कुछ साल करना होगा इंतजार
इस पूरे विस्तार से भिंड जिले की जनता और मरीजों को निसंदेह बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इलाज और कमियों में भी सुधार आएगा, लेकिन इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट में समय लगना भी लाजमी है. सिविल सर्जन डॉक्टर गोयल कहते हैं कि हमारी ओर से जगह उपलब्ध कर दी गई है. प्रपोजल पर भोपाल से आई टीम अपना सर्वे कर प्रोजेक्ट को ओके भी कर चुका है. अब आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा भोपाल से पूरी होगी. हम आने वाले 2 या 3 सालों में यह भवन तैयार होने की उम्मीद कर रहे हैं.