भिंड। शहर में 19 सितंबर को आयोजित हुई नगर पालिका की पीआईसी की बैठक में 7 लाख 80 हजार रुपय की लागत से नया बैरियर बनाने के प्रस्ताव का ठहराव मंजूर हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर बसे भिंड नगर पालिका परिषद ने साल 2011 में बस स्टैंड के पास जैन कीर्ति स्तम्भ के बाहर लोहे का एक बेरियर बनवाया था जिसकी लागत तीन लाख रुपय आई थी. इस बैरियर का उद्देश्य तो पूरी तरह सफल नही हो सका. शहर में बने एक बैरियर के मेंटिनेंस और नवीनीकरण में प्रशासन द्वारा पिछले 11 वर्षों में 60 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है. (bhind nagar palika)
शहर में सीधा प्रवेश कर रहे भारी वाहन: साल 2011 में बैरियर बनने से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 719 जो तब एनएच-92 हुआ करता था. जिससे गुजरने वाले भारी वाहन बाइपास ना हो कर सीधा शहर के बीचोंबीच से होकर निकलते थे. जिसके बाद भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. और उन्हें रोकने के लिए शहर के बस स्टैंड से पहले ही एक बैरियर निर्माण कर स्थापित कर दिया गया. लेकिन 7 दिन के बाद ही किसी अज्ञात वाहन ने रात में बैरियर तोड़ दिया था. (barrier maintenance bhind)
नवीन बैरियर निर्माण को मंज़ूरी: हाल ही में जैन कीर्ति स्तंभ के पास बने बैरियर के एक हिस्से को पांच से छह माह पहले अज्ञात वाहन चालकों ने तोड़ दिया था. वहीं दूसरे हिस्से को एक माह पहले तोड़ दिया गया. बीते 19 सितंबर को नगर पालिका की पीआईसी की बैठक में फिर से 7 लाख 80 हजार रुपय की लागत से नया बैरियर बनाने के प्रस्ताव का ठहराव मंजूर हुआ है. (bhind municipality )
नगर पालिका के उपाध्यक्ष भानू भदौरिया ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि शहर में बनाया गया बैरियर कई बार रात के अंधेरे में अज्ञात वाहन तोड़ जाते हैं. साल 2017 में भी उनके कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित हुआ बैरियर करीब 16 लाख रुपय की लागत से बनकर तैयार हुआ था जो कुछ महीने पहले तोड़ दिया गया. उन्होंने इस बात को भी रखा की अगर बैरियर के पास किसी पुलिसकर्मी की तैनाती कर दो जाए या चेकपोस्ट बनाया जाए तो इस समस्या का हल हो सकता है. (mp police)
अधूरे सपनों का घर! प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त बाकी, इंतजार में पथरा रही आंखें
घर की कीमत से ज्यादा बैरियर का नवीनीकरण: एक पीएम आवास के लिए भी हितग्राहियों को 2 लाख 67 हज़ार में पूरा मकान मिल जाता है. भले हाई इसकी सब्सिडी सरकार दे लेकिन एक अगर एक बैरियर पर 60 लाख का खर्चा बताया जाए तो बात आसानी से हजम नही होती. अब खर्चा कितना हुआ और हजम कितना ये तो कहना मुश्किल है लेकिन जल्द ही उसी बैरियर पर फिर से करीब 8 लाख रुपय खर्च करने की तैयारी जरूर है. (bhind nagar palika spent 60 lakhs on barrier) (mp news)