भिंड। 14 नवंबर को गोरमी के सिकरौदा गाँव से पुलिस को एक महिला ने फ़ोन कर सूचित किया था कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी है. युवक की लाश को हत्यारा घर से 50 मीटर दूर घसीटकर ले गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फ़ोन आने के बाद जब पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव का मुआयना किया गया तो मृतक के गले पर फंदे के निशान और पैरों में करंट से जलने के निशान थे. इस हत्या में पुलिस का शक सबसे पहले उसकी पत्नी पर गया.
सख्ती की तो पत्नी ने खोला राज : गोरमी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ करने पर उसने बताया था कि वह घटना के दिन शाम सात बजे ही सो गई थी, जबकि मृतक टिंकू को फांसी लगाने के लिए उसकी पत्नी की साड़ी का इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में पुलिस का संदेह गहरा हुआ और जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या करने साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने बताया कि वह गांव में ही रहने वाले राजू केवट नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में थी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे. ऐसे में पति टिंकू को हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे.
प्रेमी के साथ ही बदमाश को बुलाया : थाना प्रभारी गोरमी सुधाकर सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी पत्नी ने प्रेमी राजू के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया था. साथ ही उसने गांव के वीर सिंह नाम के बदमाश जिस पर अपनी ही पत्नी की हत्या समेत 6 मामले दर्ज थे, उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर हत्या में शामिल कर लिया. तीनों टिंकू की हत्या करने की फ़िराक में थे. 13 नवंबर को पति टिंकू यानी कृष्णपाल केवट ने अपने दोस्तों के साथ काफ़ी शराब पी ली. जिसकी वजह से वह बेहोशी की हालत में था. इसका फ़ायदा उठाते हुए आरोपी पत्नी ने प्रेमी को हत्या करने का सही मौक़ा बताते हुए बदमाश वीर सिंह को बुला लिया.
Rewa Murder Case चार माह बाद मिला नरकंकाल, महिला से छेड़छाड़ में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
चारपाई से बांधकर लगाया करंट : जब पति शराब के नशे में धुत सो रहा था तो दोनों ने मिलकर उसे चारपाई पर बांध दिया और तब तक करंट लगाया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए ट्रैक्टर में रखकर नदी में फेंकना चाहते थे लेकिन घर से निकलते ही आहट हो गई थी. जिसकी वजह से वे दोनों शव छोड़कर फरार हो गए. पत्नी ने यह भी बताया कि लाश देखकर जब रात में शोरगुल हुआ तो वह पति के शव के पास पहुंच कर रोने का नाटक करने लगी और शक ना हो, इसलिए पुलिस को कॉल कर दिया.