ETV Bharat / state

Bhind Murder Case: बेटे के सामने बाप को उतारा मौत के घाट, जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां - Bhind Murder Case

भिंड जिले में जमीनी विवाद को लेकर फूफ के सकराया गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. किसान पर हमला करने वाले आरोपियों की संख्या 10 से 12 थी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह- जगह छापेमारी शुरु कर दी है, लेकिन अब तक सभी आरोपी गिरफ्त से दूर हैं. (Bhind Murder Case) (Bhind Murder News) (Bhind miscreants killed) (Bhind Murder in land dispute)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:03 AM IST

भिंड। दीपावली त्योहार पर एक परिवार में उस वक्त मातम पसर गया जब कई हथियार बंद बदमाशों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर परिवार के मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि, ये हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार के दिन जिले के फूप थाना इलाके के सकराया गांव की है. (Bhind Murder Case) (Bhind Murder News) (Bhind miscreants killed) (Bhind Murder in land dispute)

जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

खेत पर पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग: सकराया गांव में रहने वाले कालीचरण बोहरे की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के बेटे अखिलेश ने बताया कि, हत्या के समय वह अपने पिता के साथ खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान खेत पर पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पिता को कई गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए .

Bhind Murder Case
जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

जमीनी विवाद के कारण हुई हत्या: अखिलेश बोहरे ने बताया की साल 2010 में उसके पिता ने गांव के राधामोहन शर्मा की जमीन खरीदने का सौदा किया था. साथ ही बची हुई 5 बीघा जमीन और खरीदने के लिए बैनामा दिया था, लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी वह लोग ना तो जमीन दे रहे और ना ही रुपये लौटा रहे हैं. जब उनसे रुपये वापस करने के लिए कहा गया तो राधामोहन शर्मा, सदानंद, नवप्रकाश समेत कई लोग जीप पर सवार होकर खेत पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दिए.

Sidhi Murder Case: ससुराल जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत

जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद घायल कालीचरण को लेकर पीड़ित पक्ष भिंड जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, वही फूप पुलिस ने घटना के बाद मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम जगह जगह छापेमार रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Bhind Murder Case) (Bhind Murder News) (Bhind miscreants killed) (Bhind Murder in land dispute)

भिंड। दीपावली त्योहार पर एक परिवार में उस वक्त मातम पसर गया जब कई हथियार बंद बदमाशों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर परिवार के मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि, ये हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार के दिन जिले के फूप थाना इलाके के सकराया गांव की है. (Bhind Murder Case) (Bhind Murder News) (Bhind miscreants killed) (Bhind Murder in land dispute)

जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

खेत पर पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग: सकराया गांव में रहने वाले कालीचरण बोहरे की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के बेटे अखिलेश ने बताया कि, हत्या के समय वह अपने पिता के साथ खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान खेत पर पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पिता को कई गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए .

Bhind Murder Case
जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

जमीनी विवाद के कारण हुई हत्या: अखिलेश बोहरे ने बताया की साल 2010 में उसके पिता ने गांव के राधामोहन शर्मा की जमीन खरीदने का सौदा किया था. साथ ही बची हुई 5 बीघा जमीन और खरीदने के लिए बैनामा दिया था, लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी वह लोग ना तो जमीन दे रहे और ना ही रुपये लौटा रहे हैं. जब उनसे रुपये वापस करने के लिए कहा गया तो राधामोहन शर्मा, सदानंद, नवप्रकाश समेत कई लोग जीप पर सवार होकर खेत पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दिए.

Sidhi Murder Case: ससुराल जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत

जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद घायल कालीचरण को लेकर पीड़ित पक्ष भिंड जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, वही फूप पुलिस ने घटना के बाद मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम जगह जगह छापेमार रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Bhind Murder Case) (Bhind Murder News) (Bhind miscreants killed) (Bhind Murder in land dispute)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.