ETV Bharat / state

चौड़ीकरण के नाम पर चला नगर पालिका का बुल्डोजर, अब मलबा उठाने पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

भिंड के बजरिया क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा की गई अतिक्रमण की कार्रवाई का मलबा अब भी सड़कों पर फैला हुआ है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर पालिका इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

भिंड
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 10:44 PM IST

भिंड। नगर पालिका ने चौड़ीकरण और विकास के नाम पर शहर का सबसे पुराना व्यापारिक इलाका बजरिया ध्वस्त कर दिया है. भीड़भाड़ वाला यह इलाका आजकल खण्डहर नजर आ रहा है. नगर पालिका की अतिक्रमण विरोधी मुहिम ने दुकानों पर पोकलेन मशीने चला दी है.

भिंड में चला नगर पालिका का बुल्डोजर

नगर पालिका ने बजरिया इलाके में तीन सैकड़ा से अधिक दुकानों को चिन्हित कर तोड़ने के निर्देश जारी किए थे. अतिक्रमण हटाने के एक महीने बाद भी सड़क से अभी तक मलबा नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में नगर पालिका सीएमओ ने लोगों की परेशानियों को सिरे से नकार दिया. जबकि समस्याओं का अंबार सड़क से घरों तक देखा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदारों का अड़ियल रवैया लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है.

भिंड। नगर पालिका ने चौड़ीकरण और विकास के नाम पर शहर का सबसे पुराना व्यापारिक इलाका बजरिया ध्वस्त कर दिया है. भीड़भाड़ वाला यह इलाका आजकल खण्डहर नजर आ रहा है. नगर पालिका की अतिक्रमण विरोधी मुहिम ने दुकानों पर पोकलेन मशीने चला दी है.

भिंड में चला नगर पालिका का बुल्डोजर

नगर पालिका ने बजरिया इलाके में तीन सैकड़ा से अधिक दुकानों को चिन्हित कर तोड़ने के निर्देश जारी किए थे. अतिक्रमण हटाने के एक महीने बाद भी सड़क से अभी तक मलबा नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में नगर पालिका सीएमओ ने लोगों की परेशानियों को सिरे से नकार दिया. जबकि समस्याओं का अंबार सड़क से घरों तक देखा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदारों का अड़ियल रवैया लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है.

Intro:भिंड शहर के सबसे पुराना व्यापारिक इलाका बजरिया बीते एक महीने से अधिक समय से नगरपालिका की मनमानी के चलते बेहाल है बजरिया इलाके के 3 सैकड़ा से अधिक परिवारों और व्यापारियों के लिए इस बार दिवाली काली है। क्योंकि नगरपालिका की अतिक्रमण मुहिम के चलते बजरिया इलाके को हिटैची और पोकलेन मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया। उन ध्वस्त हुई इमारतों के साथ ही न जाने कितने लोगों के सपने और खुशियां भी ध्वस्त हो गई हैं।Body:भिंड का बजरिया इलाका शहर का सबसे पुराना व्यापारी इलाका है, हाल ही में भिण्ड नगरपालिका प्रसासन ने सड़क चौड़ीकरण और विकास के नाम पर शहर के इस व्यापरिक इलाके को बर्बाद कर दिया, क्रॉकरी और बर्तनों से लेकर रेडीमेड गारमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों के साथ साथ ज्वेलरी का सबसे बड़ा मार्केट बजरिया में ही है लेकिन आज सब कुछ खंडहर में तब्दील हो गया है,

*नगरपालिका का लापरवाह रवैया।
एक महीने पहले नगर पालिका ने बजरिया इलाके के 3 सैकड़ा से अधिक अतिक्रमण को चिन्हित कर स्वयं तोड़ने के निर्देश जारी किए थे जिस पर स्थानीय लोगो ने अपने मजदूर लगाकर अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया था, लेकिन नगरपालिका के मनमानी के चलते ना तो समय पर सड़क से मलवा उठाया जा रहा है ना ही नल बिजली की समुचित व्यवस्था की जा रही है। नगरपालिका की इस मनमानी के चलते हालात ये हैं के कुछ ही दिनों में दीपावली का त्यौहार है और इसके चलते एक और तो उनका व्यापार ठप हो चुका है तो दूसरी ओर बिजली पानी के साथ साथ रहने की सबसे बड़ी समस्या उनके सामने खड़ी है क्योंकि नगर पालिका प्रशासन बीते एक महीने से सड़क से मलवा तक नहीं उठा सका है।

*मनाएंगे काली दीवाली।
बजरिया में रहने वाली बिट्टी देवी कहती हैं के तोड़फोड़ के बाद हमे हमारे हाल पर छोड़ दिया गया है आज हम हर तरीके से परेशान है। कोई जिम्मेदार सुध लेने तक नही आया तो वही सराफा व्यापारी आलोक सोनी कहते है कि इस तोड़फोड़ में उनकी दुकान गिरा दी गई, अब वे खुले में व्यापार करने को मजबूर हैं। इन हालातों में लोगो ने अपने घरों के ऊपर नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए काली दीवाली मनाने के बैनर भी लगा दिये हैं।

बाइट-1- बिट्टी देवी, अतिक्रमण पीड़ित
बाइट-2- आलोक सोनी, सराफा व्यापारी

*नज़र नही आरही समस्याएं।
अपने इलाके में लोगों को हो रही परेशानी पर वार्ड पार्षद का कहना है कि करीब 35 दिन से लोग परेशान हैं नगर पालिका मालवा तक साफ नही करा पाई बल्कि लोगों को यह हिदायद और दी जा रही है कि वे अपनी टूटी जगह बिना परमिशन न बनवाएं। वही मामले को लेकर नगरपालिका सीएमओ से पूछा गया तो सीएमओ साहब तोड़फोड़ के बाद लोगो की परेशानियां ही सिरे से नकारने लगे। जबकि समस्याओं का अंबार सड़क से घरों तक देखा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदार अपने अड़ियल रवैये के चलते समस्याओं को देखना ही नही चाहते हैं।

बाइट-3- अनूप पाण्डेय, पार्षद
बाइट-4- सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ, नगरपालिका
Conclusion:जब सारा देश अमावश्या की रात दीपक की रोशनी, लक्ष्मी गणेश की पूजा और पटाखों के शोर में दीपावली मनाएगा तब भिण्ड का बजरिया इलाका अपने साथ हो रही नाइंसाफी के चलते काली दीपावली मनाने को मजबूर है। क्योंकि इन परिवारों के पास आज खुशियां मानने का कोई कारण नही है।

भिण्ड से ईटीवी भारत, मध्यप्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.